Gwalior News : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष राहुल अजय सिंह तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आये हैं, अजय सिंह के पास ग्वालियर जिले का प्रभार है वे इन तीन दिनों में ग्वालियर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की जीत की जमीन तैयार करने का मंत्र देंगे।
कर्नाटक की जीत से कांग्रेस में है उत्साह
कर्नाटक में मिली जीत के बाद कांग्रेस उत्साहित है, मध्य प्रदेश के कांग्रेस के बड़े नेता से लेकर जमीनी कार्यकर्ता तक विश्वास से भरे हुए हैं कि मध्य प्रदेश में भी कर्नाटक जैसा ही परिणाम आयेगा। विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर नेताओं के दौरा कार्यक्रम में तेजी आ गई है।
अजय सिंह बोले ग्वालियर चंबल में कांग्रेस मजबूत
इसी क्रम में ग्वालियर जिले के प्रभारी राहुल अजय सिंह ग्वालियर पहुंचे, उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की और बैठक की। मीडिया से बात करते हुए अजय सिंह ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस मजबूत हो और बेहतर परिणाम स्थिति हो इसलिए थोडा सा योगदान देने मैं भी आया हूँ।
ग्वालियर सिंधिया का गढ़- सवाल पर कही ये बड़ी बात
ग्वालियर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाराज होने के सवाल पर अजय सिंह ने कहा वे नाराज क्यों ना हों? उनके यहाँ नई पौध आ गई है वो कहाँ जायेंगे? सिंधिया का गढ़ सुनते ही अजय सिंह बोले – सिंधिया …सिंधिया…सिंधिया ..ये नरेंद्र सिंह तोमर का गढ़ है या सिंधिया का गढ़ है या अनूप मिश्रा का गढ़ हैं किसका गढ़ है कुछ दिन में सब पता चल जायेगा।
उन्होंने कहा ग्वालियर में महापौर 57 साल बाद कांग्रेस की जीती, मुरैना में भी कांग्रेस जीती तो खुद समझ जाइए, अब गढ़ की बात ही ख़त्म हो जाती है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट