अतुल सक्सेना/ग्वालियर। डबरा और दतिया के बीच पड़ने वाले कोटरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से 8 लोगों ने 92 बोरी गेहूं चुरा लिया। रेलवे पुलिस ने इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पूरा गेहूं बरामद कर
लिया है जबकि चार आरोपी अभी फरार हैं।
आरपीएफ ग्वालियर से मिली जानकारी के अनुसार 7 फरवरी को कोटरा रेलवे स्टेशन पर गेहूं लेकर खड़ी मालगाड़ी से 8 चोरों ने आधी रात को अंधेरे में 92 बोरी गेहूं उतार लिया। चोरों ने इसे ले जाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें वाहन नहीं मिला और सुबह हो गई। जिसके बाद वे चले गए। चोरी की सूचना पर आरपीएफ के कमांडेंट यूके तिवारी ने आरपीएफ ग्वालियर टी आई आनंद पांडे और डबरा में तैनात आरपीएफ सब इंस्पेक्टर नंदलाल मीना के नेतृत्व में टीम बनाई। कमांडेंट ने ड्यूटी पर तैनात हवलदार राजकुमार को सस्पेंड कर दिया। चोरी के बाद पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया जिसके बाद गेहूं उठाने आए चार चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चार बोरी और इनकी निशानदेही पर 88 बोरी गेहूं झाड़ियों से बरामद कर लिया। बरामद गेहूं एफसीआई का है जो पंजाब से ओडिशा जा रहा था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी गोविंद राजपूत, अमित सेन दोनों निवासी करारी झांसी और गोविंद सिंह, संजीवन सिंह निवासी कोटरा से पूछताछ कर रही है। वहीं फरार आरोपी जंडेल सिंह, चंद्रभान लोधी, साकित लोधी सहित एक अन्य की तलाश कर रही है।