सर्दी का सितम : ग्वालियर में 4.4 डिग्री रहा पारा, 11 साल का रिकॉर्ड टूटा

Published on -
Gwalior-cold-4-4-degrees-mercury-11-years-broken-record

ग्वालियर । दिसंबर को अभी खत्म होने में समय है लेकिन प्रदेश के अधिकांश जिले कड़ाकेदार सर्दी की चपेट में आ गए हैं। बर्फ से ढंके पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं के असर के कारण पचमढ़ी,खजुराहो के बाद सबसे ठंडा दतिया रहा यहाँ का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 

पचमढ़ी में 2, खजुराहो में 3,दतिया में 4.3 और ग्वालियर में 4.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। खास बात ये है कि ग्वालियर में बीती रात 11 साल की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर 2007 को ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में ग्वालियर ,भिंड और मुरैना में शीतलहर चल सकती है और तापमान 5 डिग्री के आसपास बना रहेगा


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News