Gwalior News : मध्य प्रदेश में इन दिनों समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना व सरसों आदि फसलों की खरीदी की जा रही है, सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि फसल बेचने आ रहे किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए, कलेक्टर्स को भी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने आज उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा की और खरीदी केंद्र पर मौजूद किसानों से वीडियो कॉल पर बात कर वहां की हकीकत जानी।
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल बेचने आ रहे किसानों को जिले के किसी भी खरीदी केन्द्र पर कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। हर केन्द्र पर किसानों के लिये पेयजल, छाया व बैठने की पुख्ता व्यवस्था रहे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने मंगलवार को वीडियो कॉल के जरिए जिले के विभिन्न खरीदी केन्द्रों पर मौजूद किसानों से सीधा संवाद कर खासतौर पर गेहूं उपार्जन की वस्तुस्थिति जानी।
![गेहूं खरीदी केंद्र पर फोन लगाकर कलेक्टर ने पूछे हालात, किसान ने बताई हकीकत](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/04/mpbreaking51724866.jpg)
वीडियो कॉल पर किसान ने कलेक्टर को बताई खरीदी केन्द्र की हकीकत
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने वीडियो कॉल कर ग्राम अमरौल निवासी कृषक हरकिशन कुशवाह से गेहूं उपार्जन के संबंध में चर्चा की। हरकिशन का कहना था कि खरीदी केन्द्र पर हमें कोई परेशानी नहीं है। केन्द्र पर तुलाई शुरू हो रही है और हमारी ट्रॉली भी लाइन में लगी है। कलेक्टर श्री सिंह ने आंतरी, गढ़ाजर व भितरवार केन्द्र पर भी वीडियो कॉल लगाकर किसानों, समिति प्रबंधकों और खरीदी संबंधी जानकारी को ऑनलाइन एंट्री कर रहे ऑपरेटर्स से सीधी बात की।
खरीदी के साथ भुगतान भी जल्द कराने के निर्देश
इस दौरान उन्होंने उपार्जन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर सुव्यवस्थित ढंग से खरीदी कराने के साथ-साथ किसानों का भुगतान भी जल्द से जल्द कराएँ। इसमें देरी बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही खरीदी केन्द्र से उपज का उठाव कर गोदामों में पहुँचाएँ। केन्द्र परिसर में भी परिवहन होने तक उपज को अच्छी तरह सुरक्षित रखें।
ग्वालियर जिले में अब तक हुई फसल खरीदी
ग्वालियर जिले में सोमवार शाम तक 28 हजार 451 क्विंटल गेहूं, 537 क्विंटल चना व 19 हजार 72 क्विंटल सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर हो चुकी है। ज्ञात हो प्रदेश सरकार द्वारा इस साल समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की दर 2125 रुपये प्रति क्विंटल, चना की 5335 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों उपार्जन की दर 5450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिये 15 मई तथा चना व सरसों के लिये 31 मई अंतिम तिथि है।
जिले में 52 केन्द्रों पर की जा रही है खरीदी
ग्वालियर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 52 केन्द्र मंजूर हुए हैं। जिनमें से 47 केन्द्रों की ऑनलाइन स्थापना हो चुकी है। 40 केन्द्र गोदाम स्तर पर एवं 7 केन्द्र समितियों द्वारा मंडी स्तर पर स्थापित किए गए हैं। इस साल गेहूं उपार्जन के लिये कुल 13 हजार 278 किसानों ने पंजीयन कराया है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट