Gwalior News : शहर की सड़कों के निरीक्षण के लिए मंगलवार की शाम निकली कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान शिंदे की छावनी में उस समय रुक गेन जब उन्हें सड़क पर भारी भीड़ दिखाई दी, ये भीड़ शराब की दुकान पर थी, जिससे अव्यवस्था हो रही थी, उन्होंने वहीं से आबकारी अधिकारियों को फोन लगवाकर बुलाया और एक्शन के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देश पर शराब दुकान का निरीक्षण, लगेगा जुर्माना
कलेक्टर की नाराजगी का पता चलते ही आबकारी निरीक्षक विवेक पटसरिया तत्काल मौके पर पहुंचे और शिंदे की छावनी स्थित कंपोजिट शराब दुकान क्रमांक-2 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक को कई अनियमितताएं मिलीं। दुकान पर बोर्ड भी सही ढंग से नहीं लगा था रजिस्टर में एंट्री सही नहीं थी। इन अनियमितताओं के कारण विभागीय प्रकरण तैयार किया गया है और जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
दुकान के पास मौजूद जनरल स्टोर पर भी एक्शन
निरीक्षण के दौरान शराब दुकान के पास में मौजूद एक जनरल स्टोर पर भी भीड़ भाड़ थी जिससे वहां लोगों को परेशानी हो रही थी उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर की इस सख्त कार्रवाई से स्थानीय व्यापारिक क्षेत्रों में हलचल मच गई है और स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई पर संतोष जताया है।