ग्वालियर गौरव दिवस : सीएम शिवराज बोले – अद्भुत थे अटल जी और अद्भुत है ग्वालियर

Gwalior Gaurav Divas : ग्वालियर शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर आज रविवार 25 दिसंबर को ग्वालियर के लाड़ले सपूत, भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री शअटल जी के जन्मदिवस पर आनंद, उल्लास एवं भव्यता के साथ “ग्वालियर गौरव दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देशभक्ति के प्रतीक एवं अपने आप में तमाम खूबियों को समेटे अटल जी अद्भुत थे। उसी तरह संगीत एवं कला की नगरी ग्वालियर भी अद्भुत है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ग्वालियर को दिव्य, भव्य, समृद्ध एवं आधुनिक शहर बनायेंगे। ग्वालियर के विकास का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि श्रद्धेय अटलजी की स्मृति में ग्वालियर में भव्य स्मारक बनाया जायेगा। स्मारक के लिये सरकार ने जमीन आवंटित कर दी है।

ग्वालियर गौरव दिवस : सीएम शिवराज बोले - अद्भुत थे अटल जी और अद्भुत है ग्वालियर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”