ग्वालियर। पुलवामा हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां जहाँ चौकन्नी हैं वहीँ अभी भी कुछ लोग अपनी भारत विरोधी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं । ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से जुड़ा सामने आया है। जिसमें जेयू के एक पूर्व कश्मीरी छात्र ने भारत विरोधी पोस्ट को लाइक कर पुलिस के कान खड़े कर दिए। पुलिस उस छात्र को तलाश रही है । साथ ही जेयू में पढ़ने वाले सभी कश्मीरी छात्रों का डाटा इकट्टा कर रही है।
देश इस समय गुस्से में है ।लोगो को पुलवामा में की गई पाकिस्तान की कायराना हरकत नागवार गुजर रही है ऐसे में भारत में रहने वाले कुछ लोग जले पर नमक छिडकने का काम कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है कश्मीर में रहने वाला मुसादिक अहमद। मुसदिक ने जेयू यानि जीवाजी विश्व विद्यालय से 2018 में एमएससी अर्थ साइंस से की है। उसके बाद वो वापस कश्मीर लौट गया। पुलवामा हमले के बाद दो दिन पहले उसने अपने फेसबुक पेज पर देश विरोधी एक पोस्ट को लाइक कर सनसनी फैला दी। अखिल भारतीय छात्र संगठन ने कुलपति संगीता शुक्ला से छात्र की शिकायत की। मामला विश्व विद्यालय पुलिस तक पहुंचा । पुलिस का कहना है कि वो छात्र के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दी है साथ ही जीवाजी विश्व विद्यालय में पढने वाले सभी 100 छात्रों की जानकारी भी विश्व विद्यालय प्रबंधन से मांगी है।