शुभारम्भ पर बोले सिंधिया, इस वर्ष मेले का टर्नओवर एक हजार करोड़ रुपये करें, भाजपा ने किया किनारा

ग्वालियर ।  एक शताब्दी से ज्यादा पुराने रियासतकालीन ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारम्भ पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया।। शुभारम्भ करते हुए सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले की पहचान प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में है। इस ऐतिहासिक मेले में पशु मेले के साथ-साथ हर प्रकार की खरीददारी के लिए सैलानी आते हैं। उन्होंने कहा कि मेले का टर्न ओवर पिछले वर्ष  450 करोड़ रूपए था। इसे अब एक हजार करोड़ रूपए किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ग्वालियर व्यापार मेले की दुकानों का आवंटन भी अगले वर्ष से ऑनलाइन किया जाए। मेले में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सैलानियों को रात में विश्राम के लिए धर्मशाला का निर्माण भी मेला प्राधिकरण करे। 

उत्तर भारत के सबसे पुराने ग्वालियर व्यापार मेले। का शुभारम्भ करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने इस वर्ष वाहनों के रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट दी है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने कहा कि छूट से मेले में आकर्षण बढ़ेगा।  सिंधिया ने कहा कि 114 वर्ष पुराना ग्वालियर का यह ऐतिहासिक मेला दिन-प्रतिदिन विकसित हो और देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी पहचान स्थापित कर सके, इसके प्रयास हम सबको करना चाहिए। सिंधिया ने कहा कि मेले में आने वाले व्यापारियों और सैलानियों की सुविधाओं का ध्यान भी मेला प्राधिकरण रखे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News