Gwalior News : ग्वालियर के जनकगंज क्षेत्र में स्थित छत्री बाजार सब्जी मंडी में बीती रात हुए अग्निकांड के बाद से पीड़ित दुकानदार परेशान हैं, दुकानों में रखी उनकी सब्जियां नष्ट हो गई और दुकान भी आग में स्वाहा हो गई, घटना देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है, मौके पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, दिन में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह पीड़ित दुकानदारों से मिले और उन्हें सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया
छत्री मंडी शहर की सबसे पुरानी मंडी है कभी यहाँ ही थोक और खेरीज व्यापार होता था लेकिन थोक सब्जीमंडी के लक्ष्मीगंज शिफ्ट हो जाने के बाद से यहाँ फुटकर कारोबार जारी रहा, यहाँ पक्के चबूतरे पर लकड़ी की फट्टी लगाकर दुकाने बनी हुई है, बीती रात इन्हीं में आग लग गई और हादसा हो गया
शॉर्ट सर्किट बताई जा रही अग्निकांड की वजह
इस अग्निकांड में 6 दुकानें और पास ही खड़े 4 हाथ ठेले जलकर राख हो गए आग से दुकानों में रखी सब्जियां भी पूरी तरह से नष्ट हो गई।आग में करीब एक लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है। फिलहाल इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।