Gwalior News : ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान आज बारिश में बदहाल हुई सड़कों की हालत देखने निकलीं, उनके साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ नगर निगम के अधिकारी भी थे, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पैच रिपेयरिंग तेजी से की जाये, किसी भी सड़क की शिकायत का निराकरण 24 घंटे में हो जाये और दिनभर की रिपेयरिंग की रोज एक रिपोर्ट बनाकर मुझे दी जाये।
शहर की इन सड़कों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बुधवार को सचिन तेंदुलकर मार्ग, अलकापुरी, नए हाईकोर्ट से विवेकानंद चौराहा, चेतकपुरी से आमखो तिराहा होते हुए महाराज बाड़ा, हनुमान चौराहा, जीवाजीगंज, बहोड़ापुर एवं शिंदे की छावनी क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार, कार्यपालन यंत्री प्रदीप जादौन व सहायक यंत्री पैच रिपेयरिंग हसीन अख्तर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।
जलभराव न हो, पानी की निकासी की बेहतर व्यवस्था की जाए
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जोर देकर कहा कि शहर में जहां बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति बनती है वहां पर पानी की निकासी की बेहतर व्यवस्था की जाए, जिससे वहां बहुत देर तक पानी जमा न रहे। साथ ही कहा कि जिन सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं वहां पर अभियान बतौर पैच रिपेयरिंग का कार्य कर गड्ढे भरवाएं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था ऐसी बनी जाये कि शिकायत के बाद 24 घंटे में सड़क की रिपेयरिंग हो जाये उन्होंने निगम अधिकारियों से रोज पैच रिपेयरिंग कार्य की रिपोर्ट उन्हें भेजने के निर्देश भी दिए।