Gwalior News : लोकसभा चुनाव को देखते हुए ग्वालियर पुलिस बहुत एक्टिव है, पुलिस ऐसे बदमाशों पर नजर रख रही है जो चुनावों में उत्पात मचा सकते हैं, जिनके खिलाफ जिला बदर या फिर बाउंडओवर की कार्रवाई की गई है कहीं वे नियम विरुद्ध तो शहर में नहीं हैं, इसी क्रम में आज पुलिस ने एक जिला बदर बदमाश को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक थाटीपुर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाने का जिला बदर बदमाश अभय उर्फ अब्बू लोधी जिसे जिला दण्डाधिकारी ग्वालियर द्वारा 01 वर्ष की अवधि के लिये जिला बदर किया गया था वह शकवार धर्मशाला गल्ला कोठार की तरफ घूम रहा है। सूचना के बाद जब टीम को वहां भेजा गया तो एक संदिग्ध लड़का खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये लड़के का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अभय उर्फ अब्बू लोधी पुत्र संजय लोधी उम्र 19 साल निवासी गल्ला कोठार थाटीपुर बताया।
अक्टूबर 2023 में एक साल के लिए किया गया है जिला बदर
बदमाश अभय उर्फ अब्बू लोधी को जिला दण्डाधिकारी ग्वालियर द्वारा उसकी अपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण, लोक व्यवस्था बनाये रखने एवं क्षेत्र व जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आदेश प्र0क्र0 0108/जिला बदर/2023 दिनांक 23.10.2023 के माध्यम से म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के प्रावधानों के अंतर्गत जिला ग्वालियर एवं उसके निकटवर्ती जिले भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी एवं दतिया जिले की सीमा से 01 वर्ष की अवधि के लिये बाहर जाने हेतु आदेशित कर जिला बदर की कार्यवाही की गई थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने जब बदमाश से इस बारे में बात की थी जिस पर उक्त आदेश की जानकारी होना जिला बदर के आरोपी अभय उर्फ अब्बू लोधी द्वारा स्वीकार किया गया। उक्त आरोपी का कृत्य म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार किया गया।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट