कर्मचारी ने सड़क पर कचरा फेंका तो उसी से कराया साफ, मालिक ने भरा 25,000 रुपये का जुर्माना

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में टॉप रैंक दिलाने की कोशिश में जुटे नगर निगम के अधिकारी लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ सख्ती भी कर रहे हैं। सख्ती का उदाहरण शुक्रवार को उस समय सामने आया जब निरीक्षण के दौरा ननगर निगम की टीम को एक व्यक्ति सड़क पर कचरा फेंकता दिखाई दिया। निगम अफसरों ने उसकी वीडियो बनाई उसे पकड़ा और उसी से कचरा साफ कराया फिर उस व्यक्ति की दुकान के मालिक से 25,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला। गलती का अहसास होने के बाद दुकान मालिक शर्मिंदा हुए और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने का वादा भी किया।

यह भी पढ़े… युवा हैं सभी समस्याओं का समाधान : कैलाश सत्यार्थी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”