Gwalior News : पुलिस की होली में जमकर उड़ा गुलाल, रैंक भूलकर परिवार के साथ की मस्ती, एसपी बने सिंगर

मीडिया से बात करते हुए पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह यादव ने कहा कि यह ऐसा मौका होता है जहां पुलिस परिवार का हर सदस्य अपनी रैंक को छोड़कर एंजॉय कर सेलिब्रेशन करते हैं, यहीं से बॉन्डिंग बनती है, टीम भावना बनती है, जो आगे चलकर पुलिसिंग में काफी मददगार होती है, पुलिस में बहुत जरूरी है टीम भावना का होना।

Gwalior News

Gwalior News : ग्वालियर की डीआरपी लाइन में आज पुलिस की होली का खूब रंग जमा, 48 घंटों तक शहर की कानून व्यवस्था को शिद्दत से निभाने वाले पुलिस कर्मचारी- अधिकारी आज अलग ही मूड और मस्ती में दिखाई दिए, सबने पोस्ट और रैंक भूलकर एक दूसरे को गुलाल लगाया और गले लगाया, ढोल, नगाड़ों और डीजे की धुन पर डांस किया, यहाँ ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव सिंगर बने उन्होंने माइक हाथ में लेकर एक होली गीत सुनाया।

ग्वालियर पुलिस की होली, जमकर उड़ाया गुलाल, मचाया धमाल 

जिले में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के बाद आज पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने परिवार के साथ होली की मस्ती की, पुलिस लाइन में रंग और गुलाल के साथ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी  खूब धमाल मचाया, क्या सिपाही क्या अफसर सभी रंगबिरंगे गुलाल में एक से नजर आ रहे थे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....