Gwalior News: ग्वालियर में कल 28 अगस्त को आयोजित की गई रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में करोड़ों रुपये के निवेश के लिए एमओयू साइन हुए, अडानी, अंबानी जैसे बड़े उद्योग घरानों ने ग्वालियर चंबल में निवेश की घोषणा की है लेकिन कांग्रेस को ये दिखावा लग रहा है, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने इसे लेकर तंज कसा है।
विजयपुर उप चुनाव के लिए ग्वालियर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे जयवर्धन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, भाजपा सरकार के लिए इस तरह के आयोजन कोई नई बात नहीं हैं, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुलाते थे, उन्हें अच्छा-अच्छा खाना खिलाते थे। लेकिन उनके समय जितने भी एमओयू साइन हुए उनमें एक भी उद्योग अभी तक यहां स्थापित नहीं हो पाया है। हम तो तभी मानेंगे जब उद्योग स्थापित हो जाए फैक्ट्री खड़ी हो जाए और हजारों लोग जो शिक्षित हैं जिन पर डिग्री है उन्हें रोजगार मिले।”
एमपी के बड़े औद्योगिक क्षेत्र, काँग्रेस की देन- जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh)
जयवर्धन सिंह ने मालनपुर, मंडी दीप, पीथमपुर सहित अन्य कई नाम गिनाते हुए कहा कि, “आज प्रदेश में जो भी बड़े औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हैं वे सभी कांग्रेस पार्टी की देन हैं, आज तक भाजपा सरकार ने प्रदेश को एक भी बड़ा उद्योग नहीं दिया है यही बड़ा सत्य है।
रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में अडानी अंबानी समूह द्वारा गुना जिले में निवेश को हरी झंडी देने पर सिंधिया जी द्वारा गुना में पटाखे छुड़वाने के सवाल पर मुस्कुराते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि, “यह सब दिखावा है हम तो यह चाहते हैं कि जब औद्योगिक स्थापित हो तब सिंधिया जी पटाखे फोड़ें।”
उपचुनाव को लेकर कही ये बात (MP Upchunav 2024)
विजयपुर उपचुनाव के सवाल पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि ये महत्वपूर्ण चुनाव है, हमने अंचल के सभी विधायक, पूर्व विधायक और चुनाव लड़ चुके एक एक जन प्रति निधि को जिम्मेदारी दी है, कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता हर गांव में जायेगा और भाजपा की विफलता को बताएगा, ये भी बतायेंगे कि किस तरह भाजपा धोख़ा कर विधायक खरीदकर मतदाता का अपमान करती है, उन्होंने दावा किया कि विजयपुर सीट कांग्रेस की थी और कांग्रेस की ही रहेगी।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट