Gwalior News : ठगी करने वाला कॉल सेंटर पकड़ा, निशाने पर US, UK के निवासी, दुबई तक जुड़े तार, महिला सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

शुरूआती जाँच में सामने आया है कि इनमें से तीन एक्सपर्ट है और शेष सीख रहे हैं, एक्सपर्ट इन्हें अमेरिका और ब्रिटेन की भाषा का एक्सेंट यानि तरीका सिखाते थे वहां अंग्रेजी में कैसे बात करें , कैसे बातों में उलझाएँ  सिखाते थे, मालूम ये भी चला है कि गिरोह का सरगना दुबई में बैठा है, पुलिस इनके साइबर प्रूफ इकट्टे कर रही है, इस टीम में अलग अलग थानों की पुलिस के अलावा, करें ब्रांच, साइबर पुलिस भी शामिल है जो बारीकी से छानबीन कर रही है।

Gwalior News

Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा है जो कॉल सेंटर के नाम पर साइबर ठगी का बड़ा जाल फैलाये हुए था, इन्होंने झाँसी रोड थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी माधव नगर में अपना ठिकाना बना रखा था, आरोपी खासकर अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एजेंट बताकर गिफ्ट वाउचर के नाम पर लालच देकर फंसाते थे और उनसे ठगी करते थे, पुलिस ने यहाँ से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है,इनमें एक महिला भी शामिल है  बताया जा रहा है कि मास्टर माइंड दुबई में बैठा है, पुलिस बारीकी से जाँच कर रही है, कुछ इक्विपमेंट पुलिस ने इनके पास से जब्त किये हैं और साइबर प्रूफ जुटाने की कोशिश कर रही है।

शहर की पॉश कॉलोनी में ठगी का कॉल सेंटर 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से माधव नगर में एक  घर में बने गेस्ट हॉउस में एक कॉल सेंटर चलने की जानकारी मिली थी , खबर थी कि लोग लोगों को कॉल कर ठगी का काम कर रहे हैं, पुलिस ने माधव नगर के उस HIG मकान पर दबिश दी तो वहां एक लड़का  सफाई करता दिखाई दिया, पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि रूम नम्बर 204 में कुछ लड़के लड़की हेडफोन लगाये अंग्रेजी में रात को बातें करते हैं।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....