Gwalior News : ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी की गला रेत कर किसी ने हत्या कर दी, आरोपी ने मृतक की हाथ की नसें भी काटीं और फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, परिजनों ने रिटायर्ड फौजी के साथ रहने वाली एक रिश्तेदार महिला पर हत्या का आरोप लगाया है।
रिटायर्ड फौजी का गला काटा, हाथ की नसें भी काटी
सीएसपी रवि भदौरिया के मुताबिक 2020 में सेना से रिटायर हुए फौजी देवेन्द्र माहौर की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है, उनका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है और हाथ की नसें भी काटी गई हैं, मृतक मूलतः भिंड जिले के दबोह आलमपुर का रहने वाला था यहाँ ग्वालियर में पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरा गाँव में उसका मकान था वो यहाँ रहता था पत्नी और बच्चे आलमपुर रहते है।
मृतक के भाई ने पुलिस को दी हत्या की सूचना
पुलिस को मृतक के भाई उपेन्द्र माहौर ने अपने अन्य भाइयों के साथ सूचना दी की कि उसके भाई की किसी ने हत्या कर दी है, मृतक देवेन्द्र के परिजनों के मुताबिक 6 जुलाई को वो गाँव से ग्वालियर जाने की कहकर निकला था उसकी कोर्ट में कोई तारीख थी, 8 जुलाई को मृतक देवेन्द्र उसके घर लक्ष्मीपुरम आया और कहा कि गाँव में फोन कर बता देना कि कि उसका मोबाइल और पैसे लक्ष्मीगंज में रहने वाली कामना उर्फ़ लाली शाक्य ले गई है।
माँ का फोन नहीं उठा तब हुई खोजबीन, साथ रह रही साली पर हत्या का शक
रविवार को गाँव से माँ का फोन आया कि देवेन्द्र का फोन नहीं लग रहा तब वो उसके घर पर देखने आया तो घर के अन्दर देवेन्द्र का शव पड़ा हुआ था, किसी ने उसके गले को धारदार हथियार से रेत दिया था, हाथों की नसें काट दी थी, मृतक का मोबाइल अन्दर वाले कमरे में था, उसने पड़ोसियों से पूछताछ की तो मालूम चला कि दो दिन से कामना उर्फ़ लाली शाक्य देवेन्द्र के साथ रह रही थी, वो दूर के रिश्ते में देवेन्द की साली लगती है, अब वो गायब हैं, परिजनों ने शक जताया है कि हत्या लाली ने ही की है।
सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि सूचना के बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर शव की पड़ताल की, घटना स्थल का मुआयना पुलिस ने किया और परिजनों से बात की, शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, परिजनों ने हत्या का शक महिला रिश्तेदार पर जताया है जो रिश्ते में मृतक की साली लगती हैं, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट