Tue, Dec 30, 2025

Gwalior News : दिनदहाड़े भीड़ भरे मार्ग पर हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Written by:Atul Saxena
Published:
Gwalior News : दिनदहाड़े भीड़ भरे मार्ग पर हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। रविवार को दिन दहाड़े भीड़ भरे रास्ते पर हुई डेढ़ लाख की लूट (Robbery) की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और लूट करने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने लुटे गए सोने के जेवर भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी शातिर बदमाश हैं, कई बार जेल जा चुके हैं , अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आये थे।

ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी (Gwalior SSP Amit Sanghi) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को इंदरगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट के बाद एडिशनल एसपी मृगाखी डेका को आरोपियों पकड़ने के लिए टीमें बनाकर एक्शन के निर्देश दिए गए। पुलिस (Gwalior Police) की तीन टीमों ने अलग अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज तलाशे और आरोपियों की तलाश शुरू की।

सीसीटीवी के आधार पर जब तलाश शुरू की तो थाना टीआई अनिल सिंह भदौरिया की टीम को सूचना मिली कि सीसीटीवी में दिख रहे बदमाशों में से एक जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजीगंज का रहने वाला है, पुलिस ने पिन पॉइंट सूचना जुटाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने एक दोस्त के साथ घटना करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास मौजूद लुटे गए जेवर भी बरामद कर लिए। और फिर उसकी निशानदेही पर लूट के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें – चंबल नदी में नहाने गए 3 सगे भाइयों की डूबने से मौत

कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लूट करने के बाद हम लोग उरवाई गेट पहुंचे जहां हमने लूटे गये पर्स को खोलकर देखा तो उसमें मोबाइल तथा सोने के जेवर मिले, पर्स से सामान निकालकर खाली पर्स को हमने संतकृपाल सिंह आश्रम के पास एक प्लाट में फेंक दिया था। उसके बाद हम दोनों ने बहोड़ापुर पर शराब पीकर प्लेजर से अपने घर की तरफ निकल गये थे। लूटा गया सारा सामान ठिकाने लगाने के लिये मैंने अपने पास रख लिया था और पल्सर मेरा साथी अपने साथ ले गया था।

ये भी पढ़ें – Dollar के मुकाबले रुपया अब तक के निचले स्तर पर, देखें इसकी कीमत

एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि घटना के बाद इसमें चार थाने इंदरगंज, बहोड़ापुर, ग्वालियर और क्राइम ब्रांच के फ़ोर्स ने बहुत मेहनत की इस दौरान करीब 18 किलोमीटर क्षेत्र के 300 सीसीटीवी चैक किये गए और 12 घंटे में ही आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई।

ये भी पढ़ें – MP: 3 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, छाएंगे बादल, आज 26 जिलों में लू का अलर्ट, जानें हफ्ते का हाल

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं। कई बार जेल जा चुके हैं, अभी डेढ़ महीने पहले ही छूटे हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित कई अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस इनसे अन्य वारदातों के विषय में कड़ी पूछताछ कर रही है। एसएसपी ने लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का कैश  रिवार्ड देने की घोषणा भी की।

गौरतलब है कि कल रविवार को दोपहर में दिन दहाड़े फूलबाग रोड जैसे व्यस्त मार्ग पर होटल क्लार्क इन के सामने प्लेजर सवार दो बदमाशों ने एक दंपति को लूट लिया था। एक्टिवा सवार बंटी वर्मा अपनी पत्नी मधु के साथ अग्रवाल ज्वेलर्स बाड़े से डेढ़ लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर खरीदकर ला रहे थे तभी बदमाशों ने पीछे से हमला कर महिला के पास मौजूद पर्स लूट लिया था।