Gwalior News : विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्वालियर पुलिस सतर्क है और एक्शन मोड में है, पुलिस ने मुखबिर तंत्र मजबूत कर दिया है, मादक पदार्थ तस्करों, शराब माफिया, अवैध शराब निर्माण वाले कंजरों के डेरों पर पुलिस की पैनी नजर है, इसी क्रम में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 लाख रुपये की स्मैक जब्त की है।
मुखबिर ने पुलिस को दी स्मैक तस्कर की सूचना
एसपी राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक मुरार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति फक्कड बाबा मंदिर के सामने खाली मैदान बड़ागांव में अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है । सूचना के बाद अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस ने घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ा
निर्देश मिलते ही मुरार थाना प्रभारी इन्स्पेक्टर मदन मोहन मालवीय ने थाने की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा, पुलिस टीम ने फक्कड बाबा मंदिर के सामने खाली मैदान में जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिया जैसा एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
तस्कर की जेब से 2 लाख रुपये की स्मैक जब्त
पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने खुद को बड़ागांव खुरैरी मुरार का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब से एक प्लास्टिक की थैली मिली जिसमें मादक पदार्थ स्मैक रखा हुआ मिला स्मैक की तौल कराने पर कुल 20 ग्राम स्मैक निकली जिसकी कीमत लगभग 02 लाख रुपये बताई गई। पुलिस ने स्मैक को जब्त कर तस्कर के खिलाफ थाना मुरार में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट