ग्वालियर पुलिस ने चार वन तस्करों को गिरफ्तार किया, दो हाथी दांत बरामद, क्राइम ब्रांच कर रही पूछताछ

एडिशनल एसपी ने बताया कि ये लोग पिछले महीने भी ग्वालियर आये थे तब भी रेड का प्रयास किया गया था लेकिन  बच गए थे और उत्तर प्रदेश वापस भाग गए अब ये फिर से आये, लेकिन इस बार पुलिस ने बहुत सावधानी से इनका पीछा किया और इन्हें हाथी के दो दांत के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Gwalior Police

Gwalior News : ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच चार लोगों को गिरफ्तार कर दो बेशकीमती हाथी दांत बरामद किये हैं, पुलिस को शुरूआती जाँच में ये किसी संग्रहालय से चोरी किये दिखाई दे रहे हैं, पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है, हाथी दांतों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।

एडिशनल एसपी षियाज़ के एम ने मीडिया को बताया कि पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि कुछ वन तस्कर दाल बाजार स्थित तेजेन्द्र नाथ की गली में हुकुमचन्द गुप्ता को हाथी के दांत बेचने आ रहे हैं इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच को एक्टिव किया गया और वन तस्करों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।

एक ऑफिस में बैठे मिले , डील होने से पहले ही हाथी दांत सहित गिरफ्तार 

पुलिस की टीम दाल बाजार में मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो वहां तेजेन्द्रनाथ की गली में चन्देश श्रीवास्तव के ऑफिस में चार व्यक्ति बैठे मिले, जिनके पास लाल रंग का बैग था। पुलिस ने बैग कोे खोलकर चेक किया तो उसमें हाथी के दांत जैसे सफेद रंग के दो दांत तथा कुछ कपड़े रखे मिले। पुलिस ने जब हाथी दांत के संबंध में पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया और हाथी दांत जब्त कर लिए।

उत्तर प्रदेश से ग्वालियर में हाथी दांत बेचने आये थे तस्कर 

आरोपियों ने अपने नाम कृष्णकुमार गुप्ता निवासी लोकनाथ चौराहा इलाहाबाद (प्रयागराज), हिमांशु कुकरेजा निवासी एचआरसी कॉलोनी आगरा, महेन्द्र कुमार सेठ निवासी बलुआघाट इस्कॉन मंदिर के पास प्रयागराज  और हुकुमचन्द गुप्ता वर्ष निवासी गर्ग फार्मा एजेन्सी अरगढ़े की गली नया बाजार ग्वालियर बताया।

वन विभाग ने कि हाथी दांत होने की पुष्टि 

मौके पर मिले अरुण श्रीवास्तव से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह ऑफिस मेरे लड़के चंद्रेश श्रीवास्तव का है और हुकुमचन्द गुप्ता कभी-कभी यहां आता रहता है, मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि आज यह किसलिए आया था। आरोपियों से जप्त हाथी दांत की पुष्टि वन विभाग के अधिकारियों से कराई गई तो उनके द्वारा हाथी दांत होना बताया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेजा 

क्राइम ब्रांच ने तस्करों के पास से दो हाथी दांत, एक बैग व उसमें रखे कपड़े, 1250 रुपये नगद, 04 मोबाइल फोन व 04 आधारकार्ड को जब्त का रुनके खिलाफ वन्य जीव अपराध से जुड़े कानून की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया,  पुलिस तस्करों से कड़ी पूछताछ कर उनके नेटवर्क तक पहुंचे का प्रयास कर रही है।

पुलिस के मुताबिक करोड़ों में हो सकती है कीमत 

एडिशनल एसपी ने बताया कि ये लोग पिछले महीने भी ग्वालियर आये थे तब भी रेड का प्रयास किया गया था लेकिन  बच गए थे और उत्तर प्रदेश वापस भाग गए अब ये फिर से आये, लेकिन इस बार पुलिस ने बहुत सावधानी से इनका पीछा किया और इन्हें हाथी के दो दांत के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद के दोनों लोगों ने आगरा के व्यक्ति से संपर्क किया उसने 25 लाख कीमत बताई और उसने कहा कि वो ग्वालियर में इसे बिकवा देगा इसलिए ये ग्वालियर आये थे, पुलिस का कहना है ये हाथी दांत बेशकीमती है इसकी कीमत करोड़ों में हो सकती है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News