Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है, पुलिस ने उड़ीसा से आ रहा एक ट्रक और एक कार को पकड़कर उसमें भरा 11 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का गांजा जब्त किया है साथ ही एक कार और पांच तस्कर भी पकड़े हैं, आरोपियों ने बताया कि उड़ीसा से चलकर ये छत्तीसगढ़ के रास्ते मप्र आये थे और अब उत्तर प्रदेश जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों में एक भिंड, एक मुरैना और तीन आगरा के हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा को भरकऱ ग्वालियर से शिवपुरी की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर क्रीम ब्रांच की टीम और पनिहार थाने की टीम को एक्शन के निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम ने पनिहार थाना क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट लगाया, कुछ देर बाद मुखबिर के बताये अनुसार ट्रक क्रमांक MP-07-HB-9650 पनिहार की तरफ आता हुआ दिखा। पुलिस ने ट्रक को रोका उसमें तीन व्यक्ति बैठे थे, पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गोपाल शर्मा, रामू तोमर, सद्दाब अंसारी बताये। पुलिस टीम द्वारा ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में सफेद रंग के प्लास्टिक की पांच बोरियों में 32 पैकेट भरे थे।
बादाम के खोल के बीच ट्रक में छिपा रखे थे गांजे के कई पैकेट
पुलिस ने जब उन पैकेटों को खोलकर चेक किया गया तो उनमें गांजा भरा हुआ मिला। ट्रक में बादाम के खोल भरे थे उसी में छिपाकर गांजा सप्लाई किया जा रहा था, गांजे की तौल कराने पर उसका वजन 144.76 किलोग्राम मिला पुलिस ने इसे जब्त कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे अपने साथी रवि यादव एवं शिवम गहिरवार के साथ मिलकर रायपुर छत्तीसगढ़ के पास से गांजा लेकर आये हैं।
कार की डिक्की में रखा था करीब पांच किलो गांजा
इसी दौरान पुलिस को एक कार में भी गांजे की खेप की जानकारी मिली बिना नंबर की काले रंग की हुंडई वरना कार की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई , कुछ देर बाद पुलिस को कार दिखाई दी उसे रोका तो उसमें में दो व्यक्ति बैठे मिले, पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शिवम गहिरवार एवं रवि यादव बताया। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी ली गई तो कार के पीछे डिक्की में एक पैकेट मिला जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें गांजा भरा हुआ मिला। जिसकी तौल कराने पर उसका वजन 4.810 किलो ग्राम पाया गया।
कार में सेंपल लेकर चलते थे दो आरोपी
पुलिस टीम को तलाशी के दौरान कार के अन्दर दो नंबर प्लेट UP-80-GY-2089 तथा 05 अलग-अलग कम्पनियों के मोबाइल मिले। पकड़े गये दोनों तस्करों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह रायपुर छत्तीसगढ के पास से ट्रक क्रमांक MP-07-HB-9650 में गांजा लेकर चले थे, उस गांजा का बतौर सैम्पल वह अपनी कार में छिपाकर रखा था। पुलिस ने पांचो तस्करों के खिलाफ माला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गये तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि मुख्य गांजा स्पलायर सोनू शर्मा निवासी बाह जरार जिला आगरा है। जिसके कहने पर हम लोग गांजा विक्रय करते है। ग्वालियर पुलिस द्वारा गांजा सप्लायर सोनू शर्मा की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में एक भिंड, एक मुरैना और तीन आगरा के हैं ।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट