हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपी हिरासत में, रायफल जब्त, लाइसेंस निरस्त करने की होगी कार्रवाई

पुलिस द्वारा जप्त की गई लाइसेंसी रायफल फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी के बड़े लड़के के नाम पर है, उसे भी धारा 30 आर्म्स एक्ट का आरोपी बनाया जाकर लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही की जा रही है।

Atul Saxena
Published on -
Police Station Utila Gwalior

Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, आरोपी पुलिस से बचने के लिए जंगल में छिपे हुए थे, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फायरिंग करने में उपयोग की गई रायफल भी जब्त कर ली है, अब पुलिस लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही कर रही है।

जानकारी के मुताबिक फरियादी सोनू गुर्जर पुत्र अमरेश गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम द्वारकागंज थाना उटीला जिला ग्वालियर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 नवंबर को सुबह करीब 08:30 बजे वह अपने घर से मोटरसाईकिल से दूध देने ग्राम टिहाली जा रहा हा था जैसे ही वो ऐदल सिंह गुर्जर के खेत के पास डीपी के बगल से रोड से गुजर रहा था कि तभी मेरे गांव के ही एक व्यक्ति और उसका लड़का एवं भाई आये और मेरे सामने खड़े होकर मेरा रास्ता रोक लिया।

मारपीट की और बंदूक से हवाई फायर किया 

आरोपी शिवराज अपने लड़के की एक 315 बोर की बंदूक हाथ में लिये था और गाली देते हुए कह रहा था कि तूने मेरे व मेरे लड़के के खिलाफ सिरौल थाने में रिपोर्ट लिखाई है अब इसका जवाब तुझे मिलेगा। उन लोगों ने मेरी मारपीट करते हुए मुझे मोटरसाईकिल सहित जमीन पर गिरा दिया और बंदूक से फायर कर दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

एसपी धर्मवीर सिंह ने दिए आरोपियों की गिरफ़्तारी के निर्देश  

उक्त फायरिंग की घटना संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने सभी आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने थाना प्रभारी उटीला शिवम राजावत के नेतृत्व में थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया।

मुखबिर ने दी आरोपियों के जंगल में छिपे होने की जानकारी 

विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो घटना स्थल डीपी के पास झाड़ियों में एक 315 बोर का चला हुआ कारतूस का खाली खोखा मिला। उसके बाद आरोपियों की तलाश की गई। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना के आरोपीगण यात्री प्रतीक्षालय भदावना मन्दिर के पास ग्राम गुर्री पर देखे गये हैं।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को घेरकर पकड़ा 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो तीनों आरोपी नहर किनारे यात्री प्रतीक्षालय के पास मिले। तीनों आरोपीगणों ने पूछताछ में फरियादी के साथ उक्त अपराध करना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त रायफल को मुख्य आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया।

जब्त रायफल का  लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करेगी पुलिस 

पुलिस द्वारा जप्त की गई लाइसेंसी रायफल फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी के बड़े लड़के के नाम पर है, उसे भी धारा 30 आर्म्स एक्ट का आरोपी बनाया जाकर लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही की जा रही है। थाना उटीला पुलिस ने मारपीट कर फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News