ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नगरीय निकाय चुनावों का घमासान पार्टी कार्यालयों में दिखाई देने लगा है। भोपाल से लेकर ग्वालियर तक कांग्रेस कार्यालयों (MP Coongress) में गहमागहमी है। भोपाल कार्यालय में नेताओं के बीच लात घूंसे चले तो ग्वालियर (Gwalior Congress) में पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष और विधायक के बीच मुंहवाद हुआ। विवाद को सुलझाने के डिनर पार्टी भी हुई लेकिन नाराजी दूर नहीं हुई और नतीजा सिफर रहा। अब सबकी पीसीसी चीफ निगाहें कमल नाथ (PCC Chief Kamal Nath) की तरफ हैं।
आपसी कलह और गुटबाजी के लिए चर्चित हो चुकी कांग्रेस नगर सरकार के लिए पूरी ताकत झोकने और भाजपा को करारी शिकस्त देने के दावे कर रही है लेकिन जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे ये बहुत मुश्किल दिखाई दे रहा है क्योंकि टिकट की दावेदारी के दौरान ही नेता आपस में भिड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें – भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ में मारपीट पर गृह मंत्री का तंज, यह इनकी चुनावी नेट प्रैक्टिस
ग्वालियर में रविवार को प्रदेश प्रभारी पूर्व मंत्री मुकेश नायक के सामने महापौर पद के नाम को लेकर जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा और विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार में मुंहवाद हो गया (Gwalior Congress Mayor Post Controversy) । जिला अध्यक्ष बैठक छोड़कर बाहर चले गए उन्होंने इस्तीफे तक की चेतावनी दे दी। बाद में विधायक प्रवीण पाठक उन्हें मनाकर बैठक में वापस लाये।
ये भी पढ़ें – अयोध्या, काशी, प्रयागराज यदि नहीं गए कभी तो निराश ना हों, IRCTC का ये टूर मिस ना करें
दरअसल महापौर पद के लिए विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार की दावेदारी चर्चा में है। बैठक में विधायक एवं पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने पैरवी करते हुए मुकेश नायक से शोभा सिकरवार के नाम को अंतिम नाम तय करने की बात कह दी थी जो जिला अध्यक्ष को बहुत नागवार गुजरी थी।
ये भी पढ़ें – MP Weather: कई वेदर सिस्टम एक्टिव, 11 जिलों में लू का अलर्ट, 10 के बाद शुरू होगी प्री मानसून एक्टिविटी
मनमुटाव को दूर करने के लिए मुकेश नायक की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष के घर डिनर पार्टी रखी गई। जिसमें पूर्व मंत्री एवं विधायक लाखन सिंह यादव, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार, वरिष्ठ नेत्री रश्मि पवार शर्मा सहित चुनिंदा नेता मौजूद थे लेकिन यहाँ भी मनमुटाव खत्म नहीं हुआ। विवाद को देखते हुए पैनल में 2 नाम और जोड़ दिए गए अब मामला पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ के पास पहुँच गया है और नाम का अंतिम फैसला 9 जून को भोपाल में होने वाली बैठक में होगा, सबको कमल नाथ के फैसले का इंतजार है।
ये भी पढ़ें – कर्मचारियों के लिए हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, आदेश जारी, 3 महीने के भीतर होगा बकाया वेतन-लीव इनकैशमेंट सहित ग्रेच्युटी का भुगतान
जिला अध्यक्ष का कहना है कि मुझे बैठक में भोपाल बुलाया है अंतिम निर्णय कमल नाथ जी लेंगे। उधर विश्वस्त सूत्रों की माने तो शोभा सिकरवार का टिकट लगभग फाइनल हो गया है बस घोषणा की औपचारिकता होना बाकी है।