ग्वालियर में बारिश के फिर बिगाड़े हालात, परीक्षाएं स्थगित, स्कूलों और आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित

जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटिहार ने बताया कि ग्वालियर जिले में हो रही बारिश के कारण सभी शासकीय हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी विद्यालयो में आज होने वाली त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

Gwalior Rain

Gwalior News : ग्वालियर एक बार फिर बारिश की चपेट में है, बीती रात से शुरू हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है, कॉलोनियों और मोहल्लों में तीन से चार फीट पानी भर गया है जिसके चलते घरों में पानी घुस गया है और बिजली के खम्बे भी पानी में डूब गए हैं। उधर हालात को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों और आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने आज आयोजित होने वाली हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की त्रैमासिक परीक्षा स्थगित कर दी है।

पिछले दिनों लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश ने ग्वालियर जिले में हालात इतने बिगाड़ दिए थे कि मदद के लिए सेना तक का सहारा लेना पड़ा था, बावजूद इसके ग्वालियर प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया, बीती रात से हो रही बारिश इसका प्रमाण है, नगर निगम ने जल निकास के ठोस प्रयास नहीं किये जिसका परिणाम ये निकला कि कई घंटों की बारिश से फिर शहर में जगह जगह जलभराव हो गया।

मोहल्लों और पॉश कॉलोनियों में भरा पानी  

शहर की निचली बस्तियों के घरों में पानी घुस गया, मोहल्ले और पॉश कॉलोनियों में घर डूब गए कई जगह चार से पांच फीट पानी भर गया, बिजली के खम्बे आधे डूब गए, हालाँकि नगर निगम पानी के निकास के प्रयास में लगा हुआ है और जिला प्रशासन हालात पर नजर बनाये हुए हैं अच्छी बात ये है कि अभी कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

कलेक्टर ने जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित की    

उधर जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने आज 18 सितंबर को जिले के समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त, निजी विद्यालयों में संचालित कक्षा केजी, नर्सरी से आठवीं तक के छात्र छात्राओं के लिए अवकाश घोषित कर दिया। जो छात्र छात्रा सुबह स्कूल पहुंच गए उन्हें कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल प्रबंधन को सुरक्षित घर वापस पहुंचाया, आदेश में कहा गया कि ये छुट्टी स्टाफ के लिए नहीं रहेगी।

अत्यधिक वर्षा के कारण आज जिले की आंगनबाड़ियों में छुट्टी

जिले में गत रात्रि से जारी अत्यधिक वर्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने 18 सितंबर 24 बुधवार को आंगनबाड़ियों के बच्चों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया गया है कि यह छुट्टी केवल बच्चों के लिए होगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका अपने कर्तव्यों पर उपस्थित रहेंगे।

हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं स्थगित 

जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि ग्वालियर जिले में हो रही बारिश के कारण सभी शासकीय हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी विद्यालयो में आज होने वाली त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
आज होने वाली परीक्षा की तिथि तथा समय अलग से घोषित किया जायेगा। आदेश के मुताबिक परीक्षा तो स्थगित रहेगी लेकिन विद्यालय खुले रहेंगे तथा स्टाफ उपस्थित रहेगा ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News