माँ काली के अपमान पर बिफरे ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा काल कोठरी में जाने को तैयार रहे दोषी

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर सख्त चेतावनी दी थी, मगर हाल ही में डाक्यूमेंट्री फिल्म काली का विवादित पोस्टर को लेकर उन्होंने कहा की मेने पहले ही चेतावनी दी थी कि हिन्दू देवी देवताओ का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा लेकिन काली फ़िल्म के डायरेक्टर ने तो सभी सीमाए लांघ दी शक्ति की देवी माँ काली को फिल्म के पोस्टर में सिगरेट पीते दिखाया जो किसी कीमत पर सहन नही किया जा सकता है। ऐसे लोगो के लिए सही जगह काल कोठरी है। इस अपराध के लिए सभी दोषियों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी। फ़िल्म को भी प्रदेश में प्रतिबंधित किया जाएगा।

यह भी पढ़े…साल 2022 में वो सितारे कौन है? जिन्हें अब तक सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”