प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, अधिकारी को मिली ये सजा

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| नगर निगम कार्यालय में पदस्थ एक अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री (Prime Minister) सहित अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के खिलाफ लगातार की जा रही अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी (Offensive comment) का मामला सामने आने के बाद आयुक्त ने उन्हें निलंबन की सजा सुनाई है। ये अधिकारी लंबे समय से प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और भाजपा सरकार पर अभद्र टिप्पणी अपने फेसबुक पर लिख रहा था इतना ही नहीं कांग्रेस का प्रचार भी कर रहा था।

ग्वालियर नगर निगम में पदस्थ सहायक संपत्ति कर अधिकारी संजय गोयल को निगम आयुक्त संदीप माकिन ने निलंबित कर दिया है। संजय गोयल पिछले लंबे समय पर सिविल सेवा आचरण नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। वे अपनी फेसबुक पर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे थे। वे केंद्र के भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर भी टिप्पणी कर रहे थे और कांग्रेस, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की तारीफ कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री को गद्दार, झूठा ना जाने क्या क्या लिखकर संबोधित किया। पिछले दिनों संजय गोयल ने किसी रविंद चौधरी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना की वर्दी फोटो वाली पोस्ट को शेयर किया जिसमें लिखा था “सेना की वर्दी पहनकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना की तलाश में छापेमारी”। संजय गोयल ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी फेसबुक वाल पर प्रधानमंत्री के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए लिखा इसे देश भक्ति के नोबल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करना चाहिए। इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ एक पोस्ट लिखी जिसमें कहा इसमें से गद्दार कौन। संजय गोयल ने राहुल और प्रियंका की पोस्ट को शेयर करते हुए सरकार पर कई आरोप भी लगाए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News