गर्मियों के लिए पेयजल बचाना है इसलिए ग्वालियर नगर निगम ने लिया ये फैसला, पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर में 16 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाएगा ।

Atul Saxena
Published on -
Gwalior Municipal Corporation

Gwalior News : हर साल गर्मियों में पेयजल सप्लाई समस्या से ग्वालियर नगर निगम को जूझना पड़ता है इसलिए उसे पहले से ही उसकी फ़िक्र करनी पड़ती है, नगर निगम ने इसी द्रष्टिकोण से शहर की पेयजल सप्लाई के लिए प्लानिंग की है।

ग्वालियर नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों को गर्मियों के मौसम में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 16 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक महानगर में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाएगा। जिससे गर्मियों में प्रतिदिन जल प्रदाय किया जा सके।

कमिश्नर के निर्देश पर हुआ फैसला 

कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर के नागरिकों को गर्मी के मौसम में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम द्वारा अभी सर्दी के मौसम में एक दिवस छोड़कर जलप्रदाय करने का निर्णय लिया गया है।

16 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाएगा

कार्यपालन यंत्री गुप्ता ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में पानी की अति आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जल संसाधन विभाग के समन्वय से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार महानगर ग्वालियर में 16 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाएगा । 1 मई 2025 से 31 अगस्त 2025 तक महानगर ग्वालियर को प्रतिदिन जल प्रदाय किया जावेगा। जिससे महानगर में ग्रीष्म काल में पेयजल की कोई समस्या उत्पन्न ना हो।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News