ग्वालियर में भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर बिखरी आदिवासी संस्कृति की छटा, हितलाभ भी बांटे 

सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने समारोह में सहरिया जनजाति के बृजेश आदिवासी व सौरभ आदिवासी को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इन दोनों युवकों को स्वास्थ्य विभाग में सरकार ने सीधे ही नौकरी दी है।

Atul Saxena
Published on -
Birsa Munda Gwalior

Gwalior News : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती ग्वालियर जिले में भी हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। जिले के बरई में सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में जहाँ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए आदिवासी संस्कृति की छटा बिखरी, वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए।

जिले के ग्राम बरई में जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित हुए जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने की। कार्यक्रम में सहरिया जनजाति समुदाय के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में पहुँचे, वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी भी विभिन्न आदिवासी समुदायों के पारंपरिक परिधानों को पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे यह आयोजन जनजातीय संस्कृति से ओतप्रोत नजर आया।

मंत्री बोले शासन की योजनाओं से आदिवासी समाज का तेजी से उत्थान हो रहा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से जनजाति समाज का तेजी से उत्थान हो रहा है। जनजाति समुदाय के हर परिवार को सरकार की योजनाओं से संबल मिला है। उन्होंने कहा सरकार जनजाति वर्ग के युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ जनजाति परिवारों के बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार का प्रयास है कि जनजाति वर्ग के बेटा-बेटी पढ़-लिखकर देश की प्रगति में अहम योगदान दें।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने की मोदी सरकार की तारीफ

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव ने कहा कि सरकार संविधान की भावना के अनुरूप जनजाति समुदाय के समग्र कल्याण के लिये काम कर रही है। इसी भाव के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृर्ष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत जनजाति वर्ग के समग्र कल्याण के लिये कारगर प्रयास किए जा रहे हैं।

विधायक ने आदिवासियों को नशे से दूर रहने की अपील की

विधायक मोहन सिंह राठौर ने कहा खुशी की बात है कि ग्वालियर जिले में पीएम जनमन अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन कर जनजाति वर्ग के लोगों को लाभान्वित कराया गया है। उन्होंने इसके लिये जिला प्रशासन की सराहना की। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा जनजाति वर्ग के समग्र कल्याण का जो बीड़ा उठाया गया है, उसे पूरा करने में सभी सहभागी बनें। श्री राठौर ने सहरिया समुदाय को नशे से दूर रखने के लिये जनजागरण कार्यक्रम चलाने और हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान के लिये जमीन आरक्षित करने की बात भी कही। कार्यक्रम में मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सीताराम बाथम एवं जनपद पंचायत घाटीगाँव की उपाध्यक्ष श्रीमती सरला राठौर ने भी विचार व्यक्त किए।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में ग्वालियर के 10 गाँव शामिल 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अपने उदबोधन के माध्यम से जानकारी दी कि ग्वालियर जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में शासन द्वारा जिले के 10 ग्रामों को चुना गया है। स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन ने जिले के 52 ग्रामों में इस अभियान की तर्ज पर सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से मूर्तरूप लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सहरिया जनजाति समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा से सुखी एवं समृद्ध जीवन के दरवाजे खुलते हैं। इसलिए अपने बच्चों को पढ़ने के लिये स्कूल एवं छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र जरूर भेजें।

सहरिया युवकों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र मिले और अन्य सहायता भी बटी

सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने समारोह में सहरिया जनजाति के बृजेश आदिवासी व सौरभ आदिवासी को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इन दोनों युवकों को स्वास्थ्य विभाग में सरकार ने सीधे ही नौकरी दी है। समारोह में इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंच से प्रतीक स्वरूप पाँच हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों की चाबियां, चार स्व-सहायता समूहों से जुड़ी दीदियों को सीसीएल राशि के स्वीकृति पत्र सहित अन्य हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जाति प्रमाण-पत्र, सहरिया आहार अनुदान योजना की राशि, बीज मिनी किट, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता सहित सरकार की अन्य योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किए गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनजाति समुदाय के लोगों, छात्र – छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए आदिवासी लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया। मोहना के जनजातीय महिला संगठन ने संगीतमय आदिवासी लोकनृत्य, शासकीय उमावि बरई की छात्राओं द्वारा “जंगल का रखवाला” तथा अन्य विद्यार्थियों ने भील नृत्य एवं छात्र-छात्राओं के एक समूह द्वारा मनोहारी स्वच्छता गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया।

मंत्री कुशवाह ने छात्र-छात्राओं को नगद इनाम देने की घोषणा की

जनजातीय गौरव दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं के समूह द्वारा स्वच्छता पर प्रस्तुत संगीतमय नृत्य कार्यक्रम से सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने अपने मंत्री स्वेच्छानुदान से इस समूह की प्रत्येक प्रतिभागी को 2500 – 2500 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News