पतंजलि डेयरी प्रोडक्ट के नाम पर युवकों ने व्यापारी से की लाखों की ठगी

Published on -
-In-the-name-of-Patanjali-dairy-product

ग्वालियर। पतंजलि प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार के अधिकारी बनकर आये तीन युवकों के ग्वालियर के एक व्यापारी को पतंजलि डेयरी प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर 25 लाख 70 हजार रुपये ठग लिए। व्यापारी ने कोतवाली थाने में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

दरअसल दालबाजार में रहने वाले अजय कुमार का दालबाजार में ह��� पतंजलि का स्टोर है। 5 अक्टूबर को उनके स्टोर पर तीन युवक पहुंचे उन्होंने खुद को पतंजलि हरिद्वार का अधिकारी बताया और अपने नाम अभिषेक राजपूत, राकेश शर्मा और राज मल्होत्रा बताया। युवकों ने अजय जैन को बताया कि पतंजलि जल्दी ही डेयरी प्रोडक्ट लांच कर रही है जिसके लिए वो डिस्ट्रीब्यूटर तलाश रहे हैं। अजय ने इसमें रुचि दिखाई तो उन्होंने कहा कि वो इसे ही डिस्ट्रीब्यूटर बनवा देंगे। बात करके युवक चले गए उसके बाद उन्होंने अजय को बताया कि उसका प्रस्ताव पास हो गया है। अब उसे सिक्युरिटी और अन्य औपचारिकताओं के लिए राशि जमा करानी होगी। अजय ने युवको की बात पर भरोसा किया और जैसे जैसे युवक मांग करते रहे 5 से 31 दिसंबर के बीच 5 से 6 किश्तों में युवकों द्वारा बताये खाता नंबर में 25 लाख 70 हजार रुपये जमा करा दिए।  

अजय ने 1 जनवरी प्रोडक्ट लॉन्चिंग की तारीख तय की थी लेकिन जब उसने युवकों से माल नहीं पहुँचने की बात कही तो युवकों ने माल पकड़े जाने की बात कहकर पांच लाख की मांग कर दी। जिसे देने से अजय ने मन कर दिया उसके बाद युवक 5 जनवरी तक व्यापारी अजय से संपर्क करते रहे उसके बाद उन्होंने मोबाइल बंद कर लिए। अजय को शक हुआ तो उन्होंने पतंजलि कम्पनी हरिद्वार में संपर्क किया तो मालूम चला कि इन तीनों नाम के कोई भी युवक उनके यहाँ काम ही नहीं करते और ना ही कम्पनी ने डेयरी प्रोडक्ट के कोई विज्ञापन निकाला है। अजय को समझ आ गया कि उसके साथ धोखा हुआ है । उसने कोतवाली थाने जाकर तीनों युवकों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है। इसमें खास बात ये है कि अजय से  युवकों ने SBI , कैनरा और PNB के जिन खातों में पैसा ट्रांसफर करवाया है वो पतंजलि नाम से है। पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि कहीं इस ठगी में बैंक प्रबंधन के लोग तो शामिल नहीं हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News