ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तत्काल आंकलन करने के निर्देश

Published on -
Instructions-for-Immediate-Assessment-of-Hail-Loss

ग्वालियर।  जिले में बुधवार 6 फरवरी को विभिन्न ग्रामों में ओलावृष्टि की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर भरत यादव ने ओलावृष्टि के आंकलन करने के लिए राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले को किसानों से मौके पर जाकर संपर्क कर ओलावृष्टि से फसल में हुई क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं।  निर्देशों के बाद राजस्व एवं कृषि विभाग का अमला ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामो में जाकर निरीक्षण व फसलों में हुई क्षति की जानकारी प्राप्त कर रहा है। 

कलेक्टर श्री यादव ने किसानों को भी कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत ऋणी एवं अऋणी कृषक जिन्होंने अपनी फसल का बीमा कराया है, वे तत्काल टोलफ्री नम्बर 180026607000 पर फसल नुकसान की शिकायत दर्ज करवाकर बीमित फसलों में हुई क्षतिपूर्ति हेतु दावा अवश्य करें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल में ओले से हुई क्षति होने पर 48 घंटे के अंदर सूचना दी जाना आवश्यक है। सूचना प्राप्ति के संबंध में फसल बीमा कंपनी से सूचना प्राप्त का एसएमएस भी संबंधित कृषकों को भेजा जाता है। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है‍ कि जिले में ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में नुकसान का प्रारंभिक आंकलन कर रिपोर्ट तत्काल जिला स्तर पर भेजें जिससे किसानों को मदद दी जा सके।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News