ग्वालियर कलेक्टर के निर्देश- ‘अब किसी को भी न दें होम आइसोलेशन की अनुमति’

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इंसिडेंट कमांडर्स को निर्देश दिए कि अब किसी भी कोरोना संक्रमित को घर पर ही आइसोलेशन की अनुमति न दें। संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों को लक्षणों के अनुसार अस्पताल अथवा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराएं। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में अपर जिला दण्डाधिकारी की लिखित अनुमति के बाद ही होम आइसोलेशन की अनुमति दी जा सकेगी।

कोरोना कर्फ्यू : चोरी की वारदातों पर बोले जांच अधिकारी, ‘किसी के पास काम नहीं तो वो कुछ तो करेगा’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।