JAH Gwalior : अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल समूह में नौकरी करने वाली चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे कुल 45 लाख रुपये ठग लिए , परेशान लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की जिसके बाद पुलिस ने आवेदन की जाँच के बाद आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महिला कर्मचारी ने नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लोगों से ठगे 45 लाख रुपये
जानकारी के मुताबिक JAH में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ऊषा तिवारी पर 15 लोगों ने नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप लगाये हैं , पीड़ितों का कहना है कि ऊषा तिवारी ने उन्हें अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी पद पर नियुक्ति दिलाने के बदले 3 – 3 लाख रुपये की बात की, उसने कहा कि अस्पताल में भर्ती जारी है उसकी अच्छी पकड़ है वो नौकरी लगवा देगी।
थमा दिए फर्जी नियुक्ति पत्र
सरकारी नौकरी के लालच में 15 लोगों ने उसे पैसे दे दिए, कुछ दिन सब लोग चुप रहे फिर जब ज्यादा समय बीत गया तो लोगों ने ऊषा तिवारी से नियुक्ति पत्र दिलवाने का दबाव बनाया, महिला कर्मचारी ने कुछ दिन इसे टाला लेकिन जब कुछ आवेदक ज्यादा दबाव बनाने लगे तो फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए, लेकिन जब वे नियुक्ति पत्र लेकर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई।
मामला पहुंचा पुलिस के पास, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
पीड़ित सभी 15 लोग कम्पू पुलिस थाने पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया जिसकी जाँच पर से पुलिस ऊषा तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया, सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने कहा कि अभी 15 लोग ही सामने आये हैं यदि और कोई सामने आता है तो उसे भी फरियादी बनाया जायेगा, पुलिस जल्दी ही आरोपी महिला कर्मचारी की गिरफ्तार करेगी।
आरोपी महिला कर्मचारी फरार, कई महीनों से ड्यूटी पर भी नहीं आई
उधर जी आर मेडिकल कॉलेज के दिन डॉ आरकेएस धाकड़ ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि ये मामले सामने आते ही हमने पुलिस को जानकारी में दे दिया था, महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है, और वो पिछले कई महीनों से गायब है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट