ग्वालियर। पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के 26 दिसंबर को जीवाजी विश्व विद्यालय के फ़ुटबाल ग्राउंड पर हुए कार्यक्रम में हंगामे के बाद अब जेयू ग्राउंड और कैम्पस को किराये पर देने के नियम बदल रहा है । इन्हें और कड़ा किया जायेगा।
गौरतलब है कि गुरु रंधावा के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ था , लड़कियों के साथ अभद्रता हुई थी, गेट तोड़ दिए गए थे, जेयू की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था। उसके बाद NSUI ने तीन दिन तक लगातार विश्व विद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन और तालाबंदी की थी। NSUI आयोजकों पर FIR की मांग कर रही थी। कुलपति ने अब ग्राउंड और कैम्पस किराये पर देने के नियम बदलने के लिए एक कमेटी बना दी है। समिति की पहली बैठक में कुछ बिंदुओ पर सहमति बनी है । रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे कुलपति के पास अनुमोदन के लिए भेज जायेगा।
जानकारी के अनुसार समिति ने जो नियम बनाये हैं उसके अनुसार जिस खेल का ग्रोउन्स है उसे उसके लिए ही दिया जायेगा। गालव सभागार को संस्थाएं सांस्कृतिक और एकेडमिक आयोजन के लिए ही दिया जा सकेगा। और अनुमति से पहले प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति को देखा जायेगा।