ज्योतिरादित्य ने पिता माधवराव को अर्पित की पुष्पांजलि, कहा- मेरा लक्ष्य राजनीति नहीं जनसेवा

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की जयंती पर ग्वालियर में कटोरा ताल रोड स्थित सिंधिया राजवंश की छत्री पर शहर के लोगों ने जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यसभा सांसद एवं कैलाशवासी माधवराव सिंधिया के पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पिता को पुष्प अर्पित किये।

ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार रात निजामुद्दीन एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे। रेलवे स्टेशन से वे सीधे अपने परिवार की छत्री पहुंचे जहाँ उन्होंने पिता माधवराव सिंधिया की प्रतिमा और तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंधिया यहाँ आयोजित भजन संध्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सिंधिया ने यहाँ धर्म गुरुओं का शॉल, श्रीफल से सम्मान भी किया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।