सामूहिक सूर्य नमस्कार : बच्चे दिखे एक्सपर्ट तो अफसर दिखे परेशान

Published on -
Kids-look-at-Surya-Namaskar-Expert-The-officer-is-upset-in-gwalior

ग्वालियर।

स्वामी विवेकानंद का  जन्म दिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी “युवा दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर  ग्वालियर जिले की शैक्षणिक संस्थाओं, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं आदि में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया  । ग्वालियर जिले का मुख्य सूर्य नमस्कार कार्यक्रम बारादरी चौराहा  मुरार  के पास स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में  आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल थे।  कार्यक्रम में  कलेक्टर भरत यादव , पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन,  सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, एडीएम संदीप केरकेट्टा सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।  आकाशवाणी से मिल रहे संकेतों के आधार पर सभी ने सूर्य नमस्कार व प्राणायाम किया । कार्यक्रम की विशेषता ये रही कि स्कूली बच्चे यहाँ परफेक्ट दिखाई दिए वही एक दो अधिकारियों को छोड़कर अधिकांश अधिकारी और शासकीय कर्मचारी यहाँ थोड़ी परेशानी महसूस करते दिखाई दिए। 

मुख्य कार्यक्रम के अलावा जिले की अन्य शासकीय संस्थाओं ,पंचायतो और आश्रम शालाओं में  आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News