ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर एसपी ऑफिस (Gwalior SP Office) में चल रही जान सुनवाई में उस समय लोग चौंक गए जब वहां पहुंचे एक किन्नर ने तालियां बजाना शुरू कर दी। अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची किन्नर जोर जोर से चिल्लाकर दूसरे किन्नरों पर उसे मारने पीटने और उसकी बस्ती में बधाई नेग नहीं लेने की शिकायत करने लगी। पुलिस ने उसे शांत कराकर उसकी शिकायत सुनी और कार्रवाई का भरोसा दिया।
मंगलवार को एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई के दौरान काव्या नाम की किन्नर दूसरे ग्रुप की किन्नरों की शिकायत लेकर पहुंची, किन्नर काव्या ने जनसुनवाई में हंगामा (Gwalior Kinnar hangama) खड़ा करते हुए पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने के पुलिस वाले उसकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। वो जनसुनवाई कक्ष में अफसरों के सामने ही तालियां बजाने लगी।
ये भी पढ़ें – Video : बीमार था युवक, बंदर ने किया कुछ ऐसा देखकर भर आएगा दिल
वरिष्ठ अधिकारियों के कहने पर महिला कॉन्स्टेबल ने किन्नर काव्या को शांत (Gwalior transgender hangama) कराया। काव्या ने दो किन्नरों के नाम लेते हुए कहा कि वो लोग उसे उसकी बस्ती से बधाई, नेग नहीं लेने देते, उसे मारते पीटते हैं। काव्या किन्नर ने दूसरे ग्रुप के किन्नरों पर नकली किन्नर होने का भी आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें – क्रॉस वोटिंग से डरी BJP, सभी पार्षदों को लेकर दिल्ली गई, Congress ने भाजपा के बागी को पार्टी में शामिल किया, विधायक का दावा, अप्रत्याशित परिणाम आएगा
किन्नर काव्या ने कहा कि उसने कई बार पुलिस थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस कोई मदद नहीं कर रही। पुलिस ने उसकी बात सुनने के बाद उसे भरोसा दिया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल एसपी अभिनव चौकसे ने कहा कि शिकायत की जांच के आदेश दे दिए हैं। डीएसपी स्तर के अधिकारी जांच करेंगे।