वकीलों ने किया JMFC कोर्ट का बहिष्कार, अनुचित व्यवहार के लगाए आरोप

-Lawyers-defy-JMFC-Court

ग्वालियर। ग्वालियर जिला न्यायालय में पदस्थ FMFC पर पक्षकारों और अभिभाषकों पर अनुचित व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए वकीलों ने आज उनकी कोर्ट का बहिष्कार कर दिया। वकीलों ने एलान किया कि जब तक JMFC का तबा���ला नहीं हो जाता बहिष्कार जारी रहेगा। 

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ग्वालियर के सचिव पवन पाठक ने आरोप लगाए की जिला JMFC कुमारी शिवांगी श्रीवास्तव की कोर्ट मनमाने तरीके से काम कर रही हैं और नियम विरुद्ध फैसले दे रही हैं। JMFC का व्यवहार पक्षकारों और अभिभाषकों दोनों के साथ ठीक नहीं है। इसलिए उनकी कोर्ट में पैरवी करना संभव नहीं है।  इसकी शिकायत उन्होंने जबलपुर उच्च न्यायालय की सहित ग्वालियर हाईकोर्ट और जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश को भी की है। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव पवन पाठक का कहना है कि हमने कई बार JMFC श्रीवास्तव से व्यवहार सुधारने का निवेदन किया लेकिन उनके व्यवहार में अंतर नहीं आया इसके बाद हमारे पास केवल बहिष्कार का ही रास्ता बचा है। उन्होंने कहा कि जब तक JMFC शिवांगी श्रीवास्तव का तबादला नहीं हो जाता तब तक उनकी कोर्ट का  बहिष्कार जारी रहेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News