पुलिस से बचने के लिए एंबुलेंस से की जा रही थी शराब की तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब को मगरोनी ले जा रहे थे।

dabra polcie

Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेलगड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक 108 एंबुलेंस को शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। जिनके पास से भारी मात्रा में में शराब की पेटियां बरामद हुईं हैं।

क्या है पूरा मामला

वहीं बेलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया भारत बंद को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है और रात्रि में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी रात्रि चेकिंग के दौरान 108 एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर रहे हैं दो आरोपीयों को पुलिस ने पकड़ा हैं मरीज की जगह 108 एंबुलेंस में अवैध तरीके से शराब ले जाई जा रही थी।

जिसमें आरोपी एंबुलेंस चालक सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र इंदर सिंह रावत उम्र 27 वर्ष निवासी कैठोद और रोशन रावत पुत्र सवाई लाल रावत उम्र 22 वर्ष निवासी नरवर से 108 एम्बुलेंस मे लेजाई जा रही 10 पेटी देसी शराब और चार पेटी बीयर बरामद की है जिनको को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब को मगरोनी ले जा रहे थे।

अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News