Lok Sabha Election 2024: मतदान प्रतिशत बढ़ाने घर घर जाकर दिया जा रहा बुलौआ, ज्वेलरी शोरूम और दुकानों पर छूट के पोस्टर लगाये

गहना ज्वेलर्स ने गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग पर 10 प्रतिशत छोट देने और डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर भी 10 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है, ये छूट उन लोगों को 7 से 9 मई तक मिलेगी जो अंगुली पर स्याही का निशान दिखायेंगे।  इसी तरह श्रीराम दावेली सेंटर पर मतदान करने के बाद जो लोग दाबेली खरीदने आयेंगे उन्हें 15 प्रतिशत डिस्काउण्ट मिलेगा।

Atul Saxena
Published on -
Gwalior News

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जायेंगे, पहले और दूसरे चरण में  हुए कम मतदान प्रतिशत को अधिक में बदलने के हर संभव प्रयास निर्वाचन आयोग कर रहा है, आयोग के निर्देश पर तीसरे चरण की सीटों पर “चलें बूथ की ओर” अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में ग्वालियर में मतदाताओं घर घर जाकर मतदान करने के बुलौआ दिया जा रहा है साथ ही बड़े बड़े ज्वेलरी शोरूम और अन्य दुकानदार उनके यहाँ से खरीद पर आकर्षक छूट दे रहे हैं।

ग्वालियर सीट पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर शासकीय अमला तो इसमें जुटा ही है साथ ही शहर के लोग, सामाजिक संस्थाएं भी इसमें आग या रहे हैं, पोस्टर बैनर लगाये जा रहे हैं, घर घर जाकर मतदान करने का बुलौआ दिया जा रहा है, 7 मई को मतदान करने की अपील के पम्पलेट बांटे जा रहे हैं, रंगोली बनाकर लोगों को मतदान का महत्व समझाया जा रहा है उनसे  वोट डालने की अपील की जा रही है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....