Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक बार फिर गो कशी की वारदात सामने आई है। दरअसल, पुलिस ने गोकशी के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 5 किलो मांस जब्त किया। साथ ही गोकशी करने वाले 5 लोगों में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी बम और हथियार बरामद किया।
पुलिस को मिली सूचना
दमोह जिले के चेनपुरा इलाके में सुबह-सुबह पुलिस को गाय के काटे जाने की सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने बताए गए जगह पर रेड की, यहां सच में गो कशी की वारदात को अंजाम दिया गया था। फिलहाल, पुलिस ने इस जगह से पांच किलो मांस जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने रेड में पाया कि पांच लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही, लेकिन 2 आरोपी अभी फरारा हैं, जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा देशी बम और हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं।
एसपी ने दी जानकारी
दमोह जिले की एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मुताबिक जब्त किए गए मांस को फारेंसिक लेब भेजा गया है। वहीँ, दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं। आपको बता दें कि दमोह लंबे समय से गोकशी के लिए पूरे देश मे जाना जाता है और इसे लेकर आये दिन बवाल खड़ा होता है। बीते महीनों में इलाके की कसाई मंडी में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाईयों के बाद उम्मीद थी कि गोकशी पर विराम लगेगा, लेकिन एक बार फिर दिन दहाड़े गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया, जोकि इलाके में जानवरों के कत्लेआम करने वालो के मंसूबे को फिर जाहिर कर दिया गया है।
दमोह दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट