Lok Sabha Election 2024 : ग्वालियर में तीसरे चरण में होगा मतदान, 12 अप्रैल से शुरू होगी प्रक्रिया, तैयारी अंतिम दौर में

तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के 9 लोकसभा क्षेत्रों में 12 अप्रैल से नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में मुरैना लोकसभा सीट, भिण्ड (अजा) लोकसभा सीट, ग्वालियर लोकसभा सीट, गुना लोकसभा सीट,  सागर लोकसभा सीट, विदिशा लोकसभा सीट,  भोपाल लोकसभा सीट,  राजगढ़ लोकसभा सीट और बैतूल (अजजा) लोकसभा सीट पर मतदान होगा। 

Atul Saxena
Published on -
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 : ग्वालियर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में प्रदेश की अन्य 8 लोकसभा सीटों के साथ ही 7 मई को मतदान होगा,  निर्वाचन की अधिसूचना शुक्रवार 12 अप्रैल को जारी की जायेगी। रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा इस दिन प्रात: 11 बजे निर्वाचन की सूचना जारी की जायेगी। इसी के साथ ही उम्मीदवार अपनी नामजदगी के लिये नाम-निर्देशन पत्र यानि नामांकन फॉर्म (nomination form) दाखिल कर सकेंगे। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिये प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। शासकीय अवकाश दिवसों 13, 14 एवं 17 अप्रैल को छोड़कर 19 अप्रैल 2024 तक नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकेंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 20 अप्रैल को होगी और 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 7 मई को होगा। मतों की गिनती 4 जून 2024 को होगी।

यहाँ से प्राप्त किये जा सकेंगे नाम निर्देशन पत्र 

कलेक्ट्रेट ग्वालियर में भूतल पर स्थित रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय अर्थात कलेक्टर न्यायालय के कक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप 12 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय के बाहर स्थित नियत काउण्टर से प्राप्त किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों व उनके प्रस्तावकों द्वारा भूतल स्थित कलेक्टर न्यायालय के कक्ष में नियत काउण्टर पर नगद निक्षेप राशि (जमानत राशि)  जमा की जा सकेगी। साथ ही नेट बैंकिंग का उपयोग कर ऑनलाइन भी निक्षेप राशि जमा की जा सकेगी।

RO कक्ष में उम्मीदवार समेत केवल पांच लोगों को प्रवेश की इजाजत

रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय उम्मीदवार समेत अधिकत्तम पांच लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जायेगी । नामांकन पत्र, उम्मीदवार द्वारा खुद अथवा उसके प्रस्तावक द्वारा प्रस्तुत किया जा सकेगा । एक उम्मीदवार द्वारा अधिकतम चार नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं।

100 मीटर की सीमा तक ही आ सकेंगे समर्थक और जुलूस  

रिटर्निंग ऑफीसर के कार्यालय से 100 मीटर की दूरी कलेक्टर कार्यालय के बाउण्ड्रीवॉल का मुख्य प्रवेश द्वार रहेगा। नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की रैली व उनके समर्थकों का प्रवेश इस प्रवेश द्वार के अंदर प्रतिबंधित रहेगा। 100 मीटर की परिधि के भीतर अभ्यर्थी को अधिकतम तीन वाहन की अनुमति रहेगी। साथ ही इन वाहनों में अभ्यर्थी सहित कुल पाँच व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के लिए एक प्रस्तावक, अन्य के लिए 10 प्रस्तावक जरूरी

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक  मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के उम्मीदवार के लिये ग्वालियर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का एक ही मतदाता उसका प्रस्तावक बन सकता है। यदि उम्मीदवार किसी पंजीकृत पर गैर मान्यता प्राप्त दल अथवा निर्दलीय है तो उसके लिये प्रस्तावकों की संख्या 10 निर्धारित की गई है । सभी प्रस्तावकों को ग्वालियर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होना जरूरी है । नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित सभी प्रस्तावकों का रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है। नामांकन पत्र निर्धारित फार्म (2-क) में भरे जायेंगे। शपथ पत्र का प्रारूप, चुनाव संचालन नियम और आयोग के दिशा निर्देश की प्रतियां भी उम्मीदवारों को दी जायेंगी ।

ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भरने की सुविधा

अभ्यर्थी सुविधा पोर्टल का उपयोग कर ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भर सकते हैं, लेकिन अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक को नियत अवधि के भीतर ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की प्रति को आवश्यक अभिलेखों के साथ रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

एक दिन पहले अलग से खाता खुलवाना अनिवार्य

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले तक अभ्यर्थी को बैंक में पृथक से खाता खुलवाना अनिवार्य है। यह खाता अभ्यर्थी एवं उसके निर्वाचन अभिकर्ता के संयुक्त नाम से खोला जा सकता है। इस बैंक खाते का उपयोग सिर्फ निर्वाचन व्यय कार्य के लिये ही किया जा सकेगा।

नामांकन से जुड़ीं अन्य खास बातें

• प्रत्याशी यदि दूसरे लोकसभा क्षेत्र का निवासी है तो उसे मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति नाम निर्देशन पत्र के साथ लगानी होगी।
• राजनैतिक दल से अधिकृत प्रत्याशी होने का निर्धारित प्रपत्र 19 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे से पहले संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को देना होगा।
• भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा शपथ पत्र।
• शपथ पत्र में कोई भी कॉलम खाली नहीं छोड़ा जा सकता। कोई बात लागू नहीं हो तो निरंक भरा जायेगा।
• सामान्य जाति के उम्मीदवार को 25 हजार रुपये और आरक्षित वर्ग अर्थात अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 12 हजार 500 रुपये की निक्षेप राशि निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र के साथ निक्षेप राशि की मूल रसीद संलग्न करनी होगी।

प्रवेश व्यवस्था

उम्मीदवार सुव्यवस्थित ढंग से अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल कर सकें, इसके लिये इसके लिये ओहदपुर स्थित नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रवेश के लिये विशेष व्यवस्था की गई है। उम्मीदवार के साथ आने वाले काफिले को कलेक्ट्रेट के नीचे स्थित प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया जायेगा। कलेक्ट्रेट के नीचे के प्रवेश द्वार तक 100 मीटर का दायरा निर्धारित किया गया है। यहाँ से अभ्यर्थी सहित कुल पाँच लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश कर अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने के लिये रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष अर्थात कलेक्ट्रेट न्यायालय में जा सकेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट प्रांगण में दिशा सूचक साइनेज व बैरीकेट लगाए जायेंगे।

शासकीय सेवक अपने परिचय पत्र साथ लेकर आएँ

कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों में पदस्थ शासकीय सेवक नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया के दिवसों में कार्यालयीन समय पर अर्थात प्रात: 10 बजे कलेक्ट्रेट में प्रवेश कर सकेंगे। सभी शासकीय सेवकों से अपने परिचय पत्र लेकर आने के लिये कहा गया है।

तीसरे चरण में प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान 

तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के 9 लोकसभा क्षेत्रों में 12 अप्रैल से नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में मुरैना लोकसभा सीट, भिण्ड (अजा) लोकसभा सीट, ग्वालियर लोकसभा सीट, गुना लोकसभा सीट,  सागर लोकसभा सीट, विदिशा लोकसभा सीट,  भोपाल लोकसभा सीट,  राजगढ़ लोकसभा सीट और बैतूल (अजजा) लोकसभा सीट पर मतदान होगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News