ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी शनिवार को ग्वालियर आई। उन्होंने स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की छत्री पर पहुंचकर माल्यार्पण किया और फिर अचलेश्वर मंदिर पर पूजा कर रोड शो के लिए निकली। रोड शो के दौरान कांग्रेस नेताओं ने इमरती देवी का जोरदार स्वागत किया। लेकिन इस दौरान ट्रेफिक जाम से जनता को बहुत परेशानी उठाना पड़ी।
अचलेश्वर मंदिर के बाद कैबिनेट मंत्री इमरती देवी का काफिला सनातन धर्म मंदिर रोड, जयेन्द्रगंज चौराहा, पाटनकर बाजार, दौलतगंज,महाराज बाड़ा, माधौगंज,लाला का बाजार, गोरखी, महाराज बाड़ा ,सराफा, फालका बाजार होते हुए कांग्रेस कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। 12 बजे से शुरू हुआ ये आभार अभिनन्दन रोड शो शाम 6 बजे कांग्रेस कार्यालय पर जाकर थमा । इस दौरान रोड शो के पूरे रास्ते ट्रेफिक जाम से शहरवासी परेशान रहे। मंत्री का काफिला जिधर से भी निकला उधर का ट्रेफिक रोक दिया गया जिसके चलते लोग 6 घंटे परेशान रहे।
इमरती देवी समर्थकों ने रास्ते भर उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। कई जगहों पर मंच बनाकर उनपर पुष्प वर्षा की गई। पत्रकारों से बात करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि उनको ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद से जो मंत्रालय मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो विभाग दिया है उससे मैं संतुष्ट हूँ। उन्होंने कहा कि मेरा फोकस कुपोषण समाप्त करने पर अधिक रहेगा।