उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया ग्वालियर के इस टॉपर का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट

मध्यप्रदेश उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज ग्वालियर के हजीरा में रहने वाले 12वी कक्षा के छात्र अमन तिवारी के विज्ञान संकाय में चंबल क्षेत्र उत्कृष्ट अंको से उत्तीर्ण करने पर उसे माला पहना कर उसका सम्मान किया। साथ ही उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद व शुभकानाएं दी। साथ ही मंत्री का मामना है कि हमारा अध्यापक वर्ग नियत है,जिसके चलते मंत्री ने अमन के अध्यापक से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया और उनका सम्मान किया।

MP

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अमन को 5 हजार रुपये उपहार स्वरूप में देकर उसका हौसला बढ़ाया। मंत्री तोमर ने छात्र में माता-पिता से मिलकर उनसे कहा कि इसके आगे की पढ़ाई में कोई समस्या आये तो मुझे बतायें। उन्होंने कहा कि प्रयास करूंगा कि इसकी शिक्षा में कोई व्यवधान नहीं आये। मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में उच्च शिक्षा का शिक्षण शुल्क सरकार द्वारा दिया जाता है। इस योजना का लाभ जरूर लें।

बता दें कि ग्वालियर के अमन तिवारी ने विज्ञान संकाय में मैरिट लिस्ट में 7वां स्थान हासिल किया है। अमन ने 500 में से 484 अंक अर्जित किए है।

 

 

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News