तो फिर नाले में उतरेंगे मंत्रीजी

अतुल सक्सेना/ग्वालियर। गंदगी और नाले की सफाई कर हमेशा चर्चा में रहने वाले प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (pradyumn singh tomar) एक बार फिर सफाई के लिए नाले में उतरने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि 4 मार्च तक स्वर्ण रेखा नाले की सफाई कर लीजिये वरना पांच मार्च से वे खुद नाले में उतरेंगे।

गंदगी से भरे नालों को अपने हाथों से साफ करने वाले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (pradyumn singh tomar) ने एक बार फिर से नाले में उतरने की चेतावनी दी है। पिछले दिनों नगर निगम (nagar nigam) के अधिकारियों के साथ बाल भवन में आयोजित बैठक में मंत्री तोमर ने स्वर्ण रेखा नाले की सफाई पर सवाल किये तो अधिकारी बगलें झांकने लगे। उसके बाद मंत्री भड़क गए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग 4 मार्च तक स्वर्ण रेखा की सफाई कर लें वरना 5 मार्च से वे खुद नाले में सफाई करने उतर जायेंगे और सफाई अभियान शुरू करेंगे, लेकिन काम में लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। गौरतलब है कि मंत्री तोमर ने लगातार एक महीने तक अभियान चलाकर अपनी विधानसभा क्षेत्र के नाले नालियों की गंदगी खुद साफ की थी। इसे अलावा उन्हें कहीं भी गंदगी दिखाई दे जाती है तो वे तत्काल बिना कुछ सोचे फावड़ा मंगवाते हैं और खुद गंदगी साफ करते हैं। हालांकि उन्हें इसके लिए कई बार अपनी ही पार्टी के नेताओं और मंत्रियों के तंज भी सुनने को मिले हैं लेकिन मंत्री तोमर कहते हैं कि जनता ने उन्हें कुर्सी बैठकर आराम के लिए नहीं दी है बल्कि सेवा के लिए दी है। इसलिए जनता की सेवा करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News