ग्वालियर, अतुल सक्सेना। दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर भोपाल पुलिस को सौंपे गए मिर्ची बाबा (Mirchi Baba arrested for rape) हमेशा से सुर्ख़ियों में रहे हैं। दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची का यज्ञ कर चर्चा में आये मिर्ची बाबा महामंडलेश्वर वैराग्यनंद गिरि महाराज अब सलाखों के पीछे हैं। आज भोपाल कोर्ट ने उन्हें 22 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें कि मिर्ची बाबा का विवादों से पुराना रिश्ता है, कभी वे अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है तो कभी धरना प्रदर्शनों को लेकर।
कमल नाथ सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा
कमल नाथ (Kamal Nath) की कांग्रेस पार्टी की 15 महीने की सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त मिर्ची बाबा पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) जैसे बड़े कांग्रेस (MP Congress) नेताओं से संपर्क में आकर राजनीति में पूरा दखल रखने लगे थे। वे किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बयान देकर सुर्ख़ियों में रहते थे। उपचुनावों में भी मिर्ची बाबा बहुत सक्रिय थे, वे पिछले लम्बे समय से ग्वालियर चम्बल संभाग की राजनीति में दखल बढ़ा रहे थे।
ये भी पढ़ें – कलेक्टर के दौरे के दस मिनट पहले साफ सफाई करता नजर आया एक नन्हा सा बालक, वीडियो हो रहा वायरल
कमल नाथ और दिग्विजय सिंह जैसे बड़े नेताओं से नजदीकियां
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से नजदीकी और उनसे अपने मजबूत संबंधों की बातें बताकर वो लोगों और कमल नाथ के बीच मुलाकात का ब्रिज भी बनने लगे थे। जो लोग सीधे कमल नाथ तक या कांग्रेस के बड़े नेताओं तक पहुँच नहीं बना सकते थे उन्हें मिर्ची बाबा का आशीर्वाद जरुर मिलता था और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात भी हो जाती थी। मिर्ची बाबा के पास ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही थी।
धरना प्रदर्शन के कारण हमेशा चर्चा में
मिर्ची बाबा ग्वालियर और मुरैना में कई बार गौवंश रक्षा को लेकर आंदोलन कर चुके हैं, उन्होंने कई बार खुद के ऊपर हमले की शिकायतें भी दर्ज करवाई, वे हमेशा सुर्खियों में रहना चाहते थे। पिछले दिनों ग्वालियर में हुई कमल नाथ की आमसभा में मिर्ची बाबा को मंच पर जगह नहीं मिली तो वे मंच के सामने जमीन पर बैठ गए थे। कांग्रेस नेताओं के हाथ पैर फूल गए और उन्हें मनाकर मंच पर स्थान दिया।
कांग्रेस विधायक विवाद में बने मध्यस्थ
पिछले दिनों नगरीय निकाय चुनाव के दौरान काउंटिंग वाले दिन ग्वालियर में गौरव महाराज और कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के बीच विवाद हो गया था। पुलिस में दोनों पक्षों की तरफ से FIR भी हो गई थी, बाद में मिर्ची बाबा ग्वालियर आये और उन्होंने दोनों की मध्यस्थता कराई।
ये भी पढ़ें – अंडमान निकोबार के द्वीप समूह देखने का सुनहरा मौका, IRCTC के इस स्पेशल प्लान पर एक नजर जरूर डाल लीजिये
दिग्विजय के लिए किया था मिर्ची यज्ञ
मिर्ची बाबा तब सुर्ख़ियों में आये थे जब उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट से खड़े हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था लेकिन दिग्विजय सिंह भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से तीन लाख से ज्यादा वोटों से हार गए।
जल समाधि लेने की घोषणा की थी
दिग्विजय सिंह के लिए मिर्ची का यज्ञ करने के दौरान मिर्ची बाबा ने एलान किया था कि यदि दिग्विजय सिंह नहीं जीते तो वे जल समाधि ले लेंगे लेकिन जब दिग्विजय सिंह चुनाव हार गए तो उनके बयान लोग याद दिलाने लगे तो बाबा भाग गए, फिर कुछ समय गायब रहने के बाद मिर्ची बाबा ने अपने वकील के माध्यम से प्रशासन से जल समाधि लेने की अनुमति मांगी जो स्वीकार नहीं की गई और बाबा फिर से राजनीति में सक्रिय हो गए।
ये भी पढ़ें – कमलनाथ के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने ली चुटकी, कहा ‘दिल्ली जाकर आराम करने की उम्र’
कमल नाथ के लिए भी कर चुके हैं पूजा
मिर्ची बाबा पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा कर चुके हैं उन्होंने एक लाख फूलों से शिवजी का अभिषेक किया था।
महिला ने भोपाल में की दुष्कर्म की शिकायत
महामंडलेश्वर वैराग्यनंद गिरि महाराज उर्फ़ मिर्ची बाबा को ग्वालियर पुलिस ने बीती रात कालपी ब्रिज क्षेत्र से नारायणा होटल के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब वे अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से भागने की कोशिश में थे। दरअसल भोपाल के महिला थाने में रायसेन की रहने वाली 28 साल की एक युवती ने कल सोमवार 8 अगस्त की रात करीब 9 बजे FIR दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार महिला के संतान नहीं थी वो बाबा के पास जुलाई में इलाज और आशीर्वाद के लिए गई थी वहां मिर्ची बाबा ने उसे कथित तौर पर नशीली गोलियां खिलाकर भोपाल मिनाल रेजीडेंसी स्थित निवास पर दुष्कर्म किया और उसे किसी को बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।
ऐसे आये पुलिस गिरफ्त में
FIR के बाद जब पुलिस ने पता लगाना शुरू हुआ कि मिर्ची बाबा कहाँ हैं, इस बीच भोपाल पुलिस कमिश्नर को पता चला कि बाबा ग्वालियर गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को सूचना दी, एसएसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया को एक्टिव किया उन्होंने फ़ोर्स लिया मालूम चला कि बाबा नारायणा होटल में है। इतने में मिर्ची बाबा को भनक लग गई तो उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर उठाई और भागने लगे लेकिन एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाकर गिरफ्तार कर लिया , इतने घटनाक्रम के बीच भोपाल पुलिस भी ग्वालियर पहुँच गई और ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने मिर्ची बाबा को भोपाल क्राइम ब्रांच को सौंप दिया।
कोर्ट ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा
भोपाल पुलिस ने मिर्ची से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जहाँ महिला थाने ने कोई भी पुलिस रिमांड नहीं मांगा जिसके बाद के एफआईआर आधार पर कोर्ट ने मिर्ची बाबा को 22 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत (Mirchi Baba in judicial custody till August 22) में जेल भेजने के आदेश दिए फिर पुलिस उन्हें जेल ले गई , कोर्ट से बाहर आते हुए मिर्ची बाबा ने इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया। उन्होंने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है मैं संघर्ष करूँगा, लड़ाई लडूंगा, मैं अखाड़े का बाबा हूँ।