लापता ड्राइवर का कंकाल मिला, पत्नी ने कपड़ों से की पहचान, हत्या की आशंका

Published on -
Missing-driver's-skeleton

ग्वालियर। 

गिरवाई थाना क्षेत्र से पिछले कई दिनों से लापता  ड्राइवर का कंकाल पुलिस ने बरामद किया है। जाँच में शव की पास ही खून से सना पत्थर मिला जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी किसी ने हत्या की है। शव की पहचान कर पाना संभव नहीं था फिर मृतक की पत्नी और पड़ोसी ने उसके कपड़े और ड्राइविंग लायसेंस देखकर उसकी पहचान शिवराम जाटव के रूप में की।

गिरवाई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तुलाराम का पुरा पहाड़ी पर एक कंकाल पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल के आसपास सर्चिंग की तो वहां पास में ही मृतक के कपड़े और ड्राइविंग लायसेंस मिला। मृतक तुलाराम का पुरा का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक की पत्नी गुड्डीबाई को बुलाया उसने उसकी पहचान की। पुलिस के अनुसार शिवराम 25 जनवरी से लापता था वो ट्रक चलाता था। जब वो घर नहीं लौटा तो पत्नी ने चार दिन बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था । पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News