एमपी विधानसभा चुनाव 2023 : मतदान कराकर सबसे पहले एमएलबी कॉलेज पहुँचे दलों का हुआ आत्मीय स्वागत

gwalior

MP Election 2023 : लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव के तहत आज 17 नवम्बर को ग्वालियर जिले की सभी 6 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ, सभी सीटों पर मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

दलों का हुआ आत्मीय स्वागत

मतदान प्रक्रिया पूरी कराने के बाद मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है। मतदान सम्पन्न कराकर सबसे पहले एमएलबी कॉलेज में ईवीएम व मतदान सामग्री जमा करने पहुँचे तीन दलों का जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया। अपर कलेक्टर टी एन सिंह, संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन, अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज व राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एस बी ओझा सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पाहारों से तीनों मतदान दलों में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारियों का स्वागत किया। साथ ही सभी के प्रति आभार जताया।

gwalior

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के मतदान केन्द्र क्र.-207, 208 व 209 में मतदान कराने गए मतदान दल सबसे पहले एमएलबी कॉलेज पहुँचे थे।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News