MP: ग्वालियर में होगा भव्य भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन, विदेशी भक्त भी होंगे शामिल, जाने तारीख 

Manisha Kumari Pandey
Published on -

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में जगन्नाथ यात्रा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में रविवार 10 जुलाई 2022 को भव्य भव्य भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ होगा। अनुमति भी प्रशासन द्वारा ले ली गई है। इस यात्रा की सजावट भी आकर्षक तरीके से होने वाली है। इस यात्रा के दौरान सभी नियमों का पालन ही किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्रीमान ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर को आमंत्रित किया गया है। साथ ही पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। रथ यात्रा का आयोजन इस्कॉन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा किया जा रहा है।

MP: ग्वालियर में होगा भव्य भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन, विदेशी भक्त भी होंगे शामिल, जाने तारीख 

 

इस रथ यात्रा के लिए पुरी से वैदिक आचार्यों को बुलाया गया है। रथयात्रा का आयोजन श्रीमान प्राणेश्वर प्रभु जी के मार्गदर्शन और गुरुदेव परम पूज्य श्रीमान महामन प्रभु जी के सनिध्य में किया गया है। 10 जुलाई सुबह 11:00 बजे से इस्कॉन चेंबर ऑफ कॉमर्स में इस्कॉन के वरिष्ठ धर्मगुरु के साथ पूजा अर्चना और प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस यात्रा में देश-विदेश से आए भक्त भी शामिल होंगे। इस यात्रा का हिसाब से ग्वालियर के लोग ही नहीं बल्कि आसपास के जिले के लोग भी होने वाले हैं। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, शिवपुरी, दतिया, भिंड, श्योपुर, डाबरा, आगरा, झांसी और अन्य कई जगहों से भक्तगण इकट्ठा होंगे।

यह भी पढ़े… Gmail यूजर्स हो जाए अलर्ट! आपकी छोटी सी भूल से हैक हो सकता है आपका Facebook अकाउंट

दोपहर 1:00 बजे यह यात्रा चैम्बर ऑफ कॉमर्स से शुरू होगी और इंद्रगंज से होते हुए दाल बाजार, नया बाजार, लोहिया बाजार, दौलतगंज, बड़ा सराफा, हनुमान चौराहा और जनक गंज से होते हुए छत्री मंडी में समाप्त होगी। यात्रा के दौरान प्रसाद वितरण होता रहेगा और शहर वासियों द्वारा भी जगह-जगह एकादशी प्रसादम जैसे की फल, नींबू पानी, शरबत, लस्सी और शीतल पेय भक्तों में बांटा जाएगा। इस यात्रा की तैयारियां भी बहुत भव्य तरीके से की गई है। भगवान जगन्नाथ के वस्त्रों से लेकर उनके रथ की सजावट सबकुछ खास होगा। यात्रा को और भी अधिक भव्य बनाने के लिए विदेश की कीर्तन मंडली भी शामिल होगी।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News