MP News : लव जिहाद मामले में आरोपी मोलाना गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। डबरा (dabra) के चर्चित लव जिहाद (love jihad case) के मामले में आज तीसरा आरोपी मोलाना गिरफ्तार (Molana arrested) हो गया, जिसे न्यायालय में पेश किया गया। आपको बता दे की इस मामले में लगातार कार्यवाहियों का दौर जारी है पहले दो आरोपी गिरफ्तार हुए तो बाद में मुख्य आरोपी इमरान के जंगीपुरा स्थित घर पर प्रशासन का हथोडा चला और मकान को जमींदोज कर दिया गया।

यह भी पढ़े…वरिष्ठ पत्रकार कृष्णमोहन झा को दिल्ली में मिला “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड”

MP

इस सबके बाद भी नगर के लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ और भाजपा महिलामोर्चा सहित अन्य हिंदू संघटनों ने थाने का घेराव कर मोलाना सहित अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी की माँग की थी, साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि वह शीघ्र गिरफ़्तार नहीं हुए तो डबरा बंद किया जायेगा इस कड़ी में आज पुलिस ने मोलाना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

MP News : लव जिहाद मामले में आरोपी मोलाना गिरफ्तार

यह भी पढ़े…मध्यप्रदेश में अब नकली कीटनाशक बेचने वालों की खैर नहीं : कृषि मंत्री कमल पटेल

आपको बता दें कि डबरा के जंगीपुरा में रहने वाले इमरान ने नाम बदलकर ग्वालियर की रहने वाली युवती से प्रेम विवाह किया और बाद में धीरे-धीरे असलियत बता दी पहले जहां मंदिर में विवाह हुआ था तो बाद में युवती को निकाह भी पढ़ाना पड़ा सबसे बड़ी बात तब हुई जब युवती से उसके देवरो मौलाना और दो अन्य लोगों ने भी बलात्कार किया और युवती को कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा है जैसे तैसे घर से छूटकर ग्वालियर पहुंची और महिला थाने में आपबीती सुनाई पुलिस ने इस पूरे मामले में धार्मिक स्वतंत्रता की धाराओं के तहत दर्ज कर लिया था और अब आरोपियों की गिरफ़्तारी का दौर जारी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News