मध्यप्रदेश में अब नकली कीटनाशक बेचने वालों की खैर नहीं : कृषि मंत्री कमल पटेल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में किसानों को ठगने और सांठगांठ कर नकली कीटनाशक बेचने बालों के ऊपर सरकार अपना शिकंजा कसने जा रही है। इसी दिशा में मंत्रालय में कृषि विभाग और डाक संचार सेवा के बीच एक करारनामा हुआ है। जिसके तहत नकली कीटनाशक बेचने वालों के सैंपल कोड वर्ड के साथ देश की परीक्षण प्रयोगशालाओं में भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़े… वरिष्ठ पत्रकार कृष्णमोहन झा को दिल्ली में मिला “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड”


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”