MP Panchayat Elections : मतदाताओं को बांटने गड्ढे में छिपाकर रखी 1 लाख की शराब जब्त, आरोपी फरार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस ने पंचायत चुनाव में खपाने के लिये लाई गई अवैध देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर को जब्त किया है लेकिन शराब जमा करने वाले दो आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। जब्त की गई शराब की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है।

यह भी पढ़ें…. Indore में मंच से गिरे भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी और मंत्री, Video वायरल

पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी मजबूत कर दिया है। बीती रात एसएसपी अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरार थाना क्षेत्र में कान्हा डेयरी के पीछे अवैध शराब एकट्ठी की जा रही है। सूचना के बाद एसएसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डण्डोतिया को कार्यवाही के निर्देश दिये।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur